राहुल पाठक ने अयोध्या नगरी में बहाई रसधार , झूम उठे राम भक्त
https://www.shirazehind.com/2024/02/blog-post_101.html
जौनपुर। पूर्वांचल के प्रख्यात भजन गायक राहुल पाठक और उनकी पत्नी सविता पाठक ने गुरुवार की शाम अवध नगरी में अपने आवाज का ऐसा जादू विखेरा कि श्रोता रामभक्ति से सराबोर हो गए। राहुल और सविता ने बोलो राम राम, चदरिया झीनी रे झीनी, व सीताराम कहिए भजन गया तो श्रद्धालुओ जय श्रीराम के जय उद्घोष से पूरा गगन गूंज उठा।
अयोध्या में रामलला के मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर 22 जनवरी से 24 मार्च तक राम उत्सव कार्यक्रम चल रहा है। इस कार्यक्रम में प्रतिदिन देश के माने जाने कलाकार अपनी प्रस्तुति दे रहे है।
इसी कड़ी में अयोध्या में सांस्कृतिक विभाग द्वारा आयोजित राम उत्सव कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश संस्कृत विभाग द्वारा भजन संध्या स्थल पर जौनपुर के राहुल पाठक ने अपने भजन को अपनी टीम के साथ प्रस्तुत किया। जिसे सभी राम भक्तों ने सराहा, सह गायिका के रूप में सविता पाठक एवं टीम में अन्य कलाकारों के रूप में इंतजार, सोहराब एवं विष्णु रहे।
कलाकारों में अमित चंद्रा, अतुल जी एवं अमरजीत रहे। कार्यक्रम के बाद संस्कृत विभाग के टीम द्वारा राहुल पाठक एवं उनकी टीम को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किय।
बहुत ही शानदार,, दोनो बच्चो को मेरा ढेरों शुभ आशीर्वाद,, इसी तरह दोनो लोग अपनी कला से अपने परिवार और अपना नाम शिखर की ऊंचाइयों तक ले जाएं ।
जवाब देंहटाएंअनन्त शुभ आशीर्वाद और आपको भी बधाई ।
---- विजय प्रताप शर्मा,वाराणसी से
Jai Shree 🙏Ram
जवाब देंहटाएं