अपने उत्कृष्ट कार्य व्यवहार से आप सदैव याद किए जाते है*: नीरज कुमार श्रीवास्तव

 शिक्षक विदाई/स्वागत कार्यक्रम का हुआ आयोजन

मुफ्तीगंज/गौराबादशाहपुर, जौनपुर। कंपोजिट विद्यालय तारा में शिक्षक विदाई एवं शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, पारस्परिक स्थानातंरण में विद्यालय से स्थानांतरित शिक्षक सर्वेश कुमार की विदाई व अमित शर्मा का स्वागत हुआ।

 कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खण्ड  शिक्षा अधिकारी श्री नीरज कुमार श्रीवास्तव ल एवं अध्यक्षता ग्राम प्रधान जयप्रकाश सिंह जी ने किया नीरज श्रीवास्तव सर ने अपने उद्बोधन में कहा कि शिक्षक सिर्फ विद्यालय से स्थानांतरित होता है जिम्मेदारियों से नहीं शिक्षक जहां भी जाता है वह अपनी जिम्मेदारियां को और भी बढ़ाता है क्योंकि उसके ऊपर इस बात का दबाव होता है कि वह पिछले विद्यालय से क्या सीख कर आया और वह पिछले विद्यालय से क्या सीख कराया और वर्तमान विद्यालय को क्या सीख देता है। जिला मंत्री सतीश पाठक ने न्यायपंचायत के नवागंतुक शिक्षक साथियों का स्वागत कर उनका उत्साहवर्धन किया। इसी क्रम में पूरे न्याय पंचायत से उ। पस्थित अध्यापकों के साथ कुछ नए अध्यापक जो स्थानांतरित होकर आए हैं खंड शिक्षा अधिकारी महोदय के द्वारा सभी लोगों का माल्यार्पण द्वारा स्वागत किया गया और सभी शिक्षकों ने आश्वस्त भी किया कि हम लोग पूरी लगन के साथ पूरे ब्लॉक का नाम रोशन करेंगे और पूरे ब्लॉक को निपुण ब्लॉक की श्रेणी में लाकर खड़ा करेंगे।


कार्यक्रम के अंत में जिला उपाध्यक्ष कंपोजिट विद्यालय तारा के प्रधानाध्यापक राजेश सिंह टोनी ने न्याय पंचायत के उपस्थित सभी शिक्षकों का आभार व्यक्त किया।

    इस अवसर पर जिला संगठन मंत्री राम सिंह राव प्रचार मंत्री मनोज कुमार सिंह, वरिष्ठ ब्लाक उपाध्यक्ष दशरथ राम, पूर्व न्याय पंचायत प्रभारी राजकुमार यादव पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष संजय सिंह,शचीन्द्रनाथ यादव, अनिल पांडेय, प्रियंका सिंह, मधु रानी, अवनीश सिंह, संतोष यादव, संदीप कुमार, रीता देवी, सुनीता देवी, शीला, सरला साहू, विनोद कनौजिया,संजय यादव,अजय कुमार, रेखा,मीणा,मनोरमा, अस्मिता, प्रियंका ऊषा सहित बड़ी संख्या में शिक्षक शिक्षिका उपस्थित रहे।

Related

डाक्टर 626025926157193595

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item