डीएम के निर्देश पर सभी तहसीलों में सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित
https://www.shirazehind.com/2024/02/blog-post_24.html
जौनपुर। शासन के मंशानुरूप एवं जिलाधिकारी रविन्द्र माँदड के निर्देश के क्रम में जनपद की समस्त तहसीलों में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ। इसी क्रम में अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) राम अक्षयवर चौहान द्वारा तहसील मड़ियाहूं तथा मुख्य राजस्व अधिकारी गणेश प्रसाद सिंह द्वारा तहसील सदर के सभागार में लोगों की समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुनते हुए गुणवत्तापूर्ण, संतुष्टिपरक एवं त्वरित निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये गये। इसी प्रकार अन्य तहसीलों में भी संबंधित उपजिलाधिकारियों द्वारा आम जनमानस की समस्याओं की सुनवाई की गई। समाधान दिवस पर ज्यादातर शिकायतें राजस्व, पुलिस, विकास, विद्युत तथा अन्य से संबंधित रही। समस्याओं/शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण पर सभी अधिकारियों को विशेष ध्यान देने, शिकायतों के निस्तारण में किसी प्रकार की लापरवाही पाए जाने पर कठोर कार्यवाही करने, भूमि विवाद से संबंधित मामलों में प्रशासन एवं पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर मौके पर जाकर निस्तारण सुनिश्चित कराये जाने, छोटे-छोटे मामलों को भी गंभीरतापूर्वक लेकर आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। इस अवसर पर विभागों के अधिकारीगण सहित अन्य उपस्थित रहे।