केराकत—चन्दवक की संयुक्त पुलिस टीम व पशु तस्कर में हुई मुठभेड़

गोली लगने से अन्तरजनपदीय पशु तस्कर घायल


चन्दवक, जौनपुर। स्थानीय व कोतवाली पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में बुधवार रात मढ़ी गांव के पास मुठभेड़ के दौरान अंतर्जनपदीय पशु तस्कर जहां पैर में गोली लगने से घायल हो गया। वहीं उसका साथी भागने में सफल रहा। तलाशी में उसके पास से तमंचा, जिंदा कारतूस, खोखा व बिना नंबर की बाइक बरामद हुई। पुलिस हिरासत में लेकर अग्रिम कार्रवाई कर रही है। पुलिस के अनुसार थानाध्यक्ष महेश सिंह व कोतवाली केराकत प्रभारी रामजन्म यादव हमराहियों संग वांछित अपराधियों की तलाश में गश्त कर रहे थे कि मढ़ी गांव के पास रात 11 बजे बाइक से दो व्यक्ति आते हुए दिखाई दिए। पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो पुलिस टीम पर फायर कर दिया। पुलिस की जबाबी कार्रवाई में एक को दाहिने पैर में गोली लगी जिससे वह गिर गया। दूसरा मौका देख फरार हो गया। घायल को हिरासत में लेकर पुलिस ने पूछताछ की तो उसने अपना नाम जमालू नट पुत्र स्व. शिवबल नट निवासी तराव बताया जो हिस्ट्रीशीटर होने के साथ साथ अंतर्जनपदीय पशु तस्कर है तथा दिलदारनगर गाजीपुर थाने का वांछित है। तलाशी में उसके पास से तमंचा, जिंदा व खोखा कारतूस तथा बिना नंबर की बाइक बरामद हुई। उसके ऊपर विभिन्न थानों 9 मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस उसका इलाज अस्पताल में करवाने के बाद अग्रिम कार्रवाई कर रही है।

Related

जौनपुर 2517179053641814730

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item