डीडीएम नाबार्ड ने केराकत व डोभी एफपीओ के किसानों से की चर्चा

जौनपुर। नेशनल एग्रो फाउंडेशन और नाबार्ड द्वारा संचालित केराकत और डोभी के किसान उत्पादक संगठन (एफपीओ) के किसानों से नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक लल्लन कुमार ने मिलकर कृषि से जुड़ी योजनाओं पर विस्तृत चर्चा की और किसानों के सवालों का जवाब दिया। साथ ही केराकत कल्याण एफपीओ के कार्यालय का उद्घाटन भी किया। 

नाबार्ड के डीडीएम लल्लन कुमार केराकत और डोभी एफपीओ के संयुक्त कार्यक्रम में केराकत एफपीओ के कार्यालय बरईछ चंदवक पहुंचे जहां पहले उनका स्वागत केराकत कल्याण एफपीओ के संरक्षक दीनानाथ पांडेय व सुभाष पांडेय ने किया। इसके बाद केराकत व डोभी एफपीओ के करीब 5 दर्जन महिला-पुरुष किसानों से उन्होंने कृषि योजनाओं से संबंधित विस्तृत चर्चा करते हुये किसानों के सवालों का जवाब भी दिया। एफपीओ के किसानों से चर्चा के बाद डीडीएम नाबार्ड ने बरईछ मोढैला स्थित केराकत कल्याण एफपीओ के कार्यालय का फीता काटकर उद्घाटन किया और कहा कि सरकार की मंशा है कि किसानों को अधिक से अधिक योजनाओं का लाभ मिले और वह प्रगति कर सके। साथ ही उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री की भी यही मंशा है कि हमारा कृषि प्रधान देश निरंतर प्रगति करते रहे और किसानों की आय लगातार दोगुनी हो। 

उक्त कार्यक्रमों में डीडीएम नाबार्ड जौनपुर वीरेंद्र मौर्या, दोनों एफपीओ के बीओडी, दर्जनों महिला—पुरूष किसान, नेशनल एग्रो फाउंडेशन से शेखरमणि तिवारी, नितेश यादव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Related

जौनपुर 8550024435199010557

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item