डोर टू डोर उठाया जाय कूड़ा : डीएम
https://www.shirazehind.com/2024/02/blog-post_514.html
जौनपुर। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार माँँदड़ की अध्यक्षता में स्थानीय निकाय की बैठक कैंप कार्यालय पर संपन्न हुई।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि स्वनिधि से समृद्धि योजना (प्रोफाइलिंग) में लक्ष्य पूर्ण करते हुए भुगतान करते हुए यूसी उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित किया कि डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन कराना सुनिश्चित किया जाए, सामुदायिक शौचालय निर्धारित समयानुसार संचालित रहे और उनमें नियमित रूप से साफ-सफाई के कार्य किए जाए।
अधिशासी अधिकारी जौनपुर, मुंगराबादशाहपुर, शाहगंज को निर्देशित किया कि अपने अपने निकाय में वेंडिंग जोन का चयन करते हुए 25 फरवरी 2024 तक प्रस्ताव पीओ डूडा को उपलब्ध कराये।
उन्होंने निर्देशित किया कि निरंतर एंटी लारवा एवं फोगिंग का छिड़काव किया जाए जिससे जनपद में संक्रामक बीमारियां का फैलाव न हो। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि नगर निकायों के जो भी वाहन खराब है उन्हें मरम्मत कराते हुए उनका भी प्रयोग साफ-सफाई के कार्य में किया जाए।