हरकत में आया नगर पंचायत जेसीबी लगाकर हटवाया कचरा
https://www.shirazehind.com/2024/02/blog-post_69.html
खबर का असर
जौनपुर। जिले के कचगांव नगर पंचायत में निर्माणाधीन पंचायत कार्यालय के समीप स्थित सम्पर्क मार्ग के किनारे नगर पंचायत द्वारा बाजार का कूड़ा कचरा फेके जाने से इस सम्पर्क मार्ग से आवागमन करने वाले राहगीर कूड़े के बदबू से परेशान थे। उपरोक्त समस्या को गम्भीरता में लेते हुए जब मीडिया कर्मियो ने इस गम्भीर समस्या का खबर चलाया तो खबर चलते ही हरकत में आते दिखा नगर पंचायत खबर का असर ऐसा हुआ की तत्काल जेसीबी लगाकर सम्पर्क मार्ग के किनारे से कूड़ा-कचरा हटवाया गया। खबर चलते ही कुंभकर्णी निद्रा में लीन नगर पंचायत अध्यक्ष सहित विभागीय लोगों का नींद खुल गया जिसका नतीजा देखने को मिला कि जेसीबी लगाकर कचरा सड़क के किनारे से साफ कराया गया|