लायंस क्लब गोमती ने गरीब बेटी की शादी का उठाया बीड़ा

 

जौनपुर। नगर के आशापुर मुहल्ले में रहने वाले एक गरीब पिता की बेटी की शादी करने की मदद के लिए लायंस क्लब गोमती ने न सिर्फ इस परिवार खुशियों में शामिल होकर शादी के सारे सामानों की व्यवस्था कराई बल्कि अन्य प्रकार से मदद करने का वादा कर एक बार फिर अपने सेवा भाव का संकल्प दोहराया। गुरूवार को अध्यक्ष धनंजय पाठक व सचिव गौरव श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष सुधा मौर्या व कैबिनेट सचिव मनीष गुप्ता ने सभी सदस्यों के सहयोग से मिली रकम को इकट्ठा कर लड़की के परिजनों को गृहस्थी के सामान को सौंप दिया। हुसैनाबाद स्थित पूर्व अध्यक्ष दिनेश श्रीवास्तव के आवास पर हुए इस कार्यक्रम में परिजनों को ये सारे सामान सौंपते हुए क्लब के सदस्यों ने हर संभव मदद करने का भरोसा दिया। गौरतलब है कि लायंस क्लब गोमती क े सदस्यो को जब ये पता चला कि एक गरीब लाचार बाप अपनी बेटी की शादी के लिए परेशान है तो क्लब के सभी सदस्यों ने न सिर्फ उसकी मदद करने का बीड़ा उठाया बल्कि वोह सारे सामान उपलब्ध कराये जो हर एक बाप अपनी बेटी की शादी में इकट्ठा करता है। इस मौके पर डॉ.नवीन मिश्रा, डॉ.राजेश मौर्या, प्रतिमा गुप्ता, विभा श्रीवास्तव, दीप्ति श्रीवास्तव, नीरज श्रीवास्तव, मनोरमा श्रीवास्तव, प्रेमप्रकाश श्रीवास्तव सहित अन्य लोग मौजूद रहेे।


Related

जौनपुर 1336512292331912229

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item