स्वास्थ्य शिविर कैम्प में 350 मरीजों का हुआ उपचार

 

अतुल्य वेलफेयर ट्रस्ट किन्नर समिति ने शिविर का किया आयोजन

खेतासराय(जौनपुर) नगर के प्राथमिक विद्यालय में रविवार को अतुल्य वेलफेयर ट्रस्ट किन्नर समिति के लोगों ने स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया । दर्जन भर अलग-अलग डाक्टरों के पैनल ने मरीजों का उपचार किया । क़रीब साढ़े तीन सौ रोगियों के उनके स्वास्थ्य की जाँच की गई । कैम्प का उद्घाटन शाहगंज विधायक रमेश सिंह ने किया । इस मौके पर विशेषज्ञों ने लोगों को बीमारी से बचने के टिप्स दिए । 

यहाँ पूर्वाह्न 11 बजे आयोजित शिविर में डॉक्टरों की टीम ने लोगों की जाँच की । जिसमें हृदय, शुगर, ब्लड प्रेशर, सांस फूलना, नाक कान, स्किन, आर्थो, बाल रोगों का उपचार किया गया । जिसमें सबसे अधिक संख्या बाल व आर्थो के मरीज शामिल रहे । 

ट्रस्ट के अध्यक्ष उर्वशी सिंह ने बताया कि हमारी समिति स्वास्थ्य और शिक्षा पर काम करती है । जनपद के 50 टीबी मरीजों का न्यूट्रिशन निःशुल्क करा चुकी है ।

हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ रॉबिन सिंह ने कहा कि चूंकि हड्डी तेज़ी से रिमोल्ड करती है, ऐसे में लोगों अपने डाइट में पर्याप्त मात्रा में कैल्शियम और विटामिन डी ग्रहण करना चाहिए । 

इस मौके पर स्किन रोग विशेषज्ञ डॉ देवेंद्र प्रताप सिंह, टीबी एवं सांस रोग विशेषज्ञ डॉ राजीव रतन यादव, नाक कान व गला डॉ एकता कन्नौजिया, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ सलिल, स्त्री रोग विशेषज्ञ एमडी डॉ शैली, मनीष गुप्ता समेत अन्य लोग शामिल रहे  । 

अंत मे बिट्टू किन्नर ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया ।

Related

डाक्टर 6771624339825629874

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item