आप पार्टी के प्रांत प्रभारी हुए गिरफ्तार, जिला अध्यक्ष को किया गया होम अरेस्ट
मुख्यमंत्री केजरीवाल कि गिरफ्तारी के खिलाफ आप कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन हुई गिरफ्तारी, राष्ट्रपति के नाम दिया ज्ञापन
जौनपुर। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद आम आदमी पार्टी ने भाजपा के खिलाफ देशव्यापी विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया।
जिसके पश्चात आम आदमी पार्टी जौनपुर के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को जनपद के अंबेडकर तिराहे पर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे जिसके पश्चात पुलिस ने कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है।
जिला अध्यक्ष सूर्य नारायण सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं ने शांतिपूर्वक ज्ञापन का कार्यक्रम सिटी मजिस्ट्रेट के यहां कार्यालय पर अनुमति के लिए दिया था लेकिन इस संदर्भ में पुलिस प्रशासन तानाशाही रवैया अपनाते हुए आम आप पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया जो इस प्रकार
पूर्वांचल प्रांत प्रभारी डॉ. अनुराग मिश्रा, जिला महासचिव विनोद प्रजापति, जिला उपाध्यक्ष अमरनाथ यादव, व्यापार प्रकोष्ठ प्रदेश सचिव बंटी अग्रहरि, जिला उपाध्यक्ष मुरली मनोहर, cyss पूर्व जिलाध्यक्ष अमित विश्वकर्मा, प्रांजल गौतम को पुलिस प्रशासन द्वारा हिरासत में लिया गया । और आप पार्टी जौनपुर के जिला अध्यक्ष सूर्य नारायण सिंह (मन्ना) ने कहा कि उन्होंने आज सुबह के लिए घर पर कुछ घंटों के लिए नजर बंद कर लिया गया था ।
वहीं कुछ कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट मुख्यालय में जिलाधिकारी के कार्यालय पर जाकर शांतिपूर्ण तरीके से प्रशासनिक अधिकारी को ज्ञापन राष्ट्रपति जी के नाम पर शौपा। ज्ञापन देने के लिए जिलाधिकारी कार्यालय पर पार्टी के जिला सचिव शैलेंद्र यादव, जिला कोषाध्यक्ष डॉ दिवाकर मौर्य, यूथ विंग प्रदेश उपाध्यक्ष आशुतोष मौर्या, यूथ विंग पूर्व प्रदेश सचिव विवेक यादव विक्की, जिला मीडिया प्रभारी अतुल कुमार तिवारी, कार्यकारिणी सदस्य मोहम्मद शमीम, विशाल यादव शामिल हुए।
ज्ञापन देते समय आप पार्टी के कार्यकर्ताओं ने संबंधित प्रशासनिक अधिकारी से कहा कि आप से अनुरोध है कि यह ज्ञापन हमारा देश के महामहिम राष्ट्रपति जी के पास प्रेषित करें और हमारी बातें उन तक पहुंचाएं ।
उक्त विरोध प्रदर्शन में प्रमुख रूप से शामिल हुए छात्र विंग के अध्यक्ष अरविंद यादव, किसान प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष अमर बहादुर यादव, यूथ विंग के जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार, जियालाल, सदर विधानसभा के अध्यक्ष अनिल यादव, अब्बू साद, जिला उपाध्यक्ष मुरली मनोहर, संजय पाल, केपी गुप्ता, श्यामलाल पटेल, जिला कार्यकारिणी सदस्य लक्ष्मी नारायण चौरसिया, समाजसेवी वरिष्ठ सदस्य प्रदीप मिश्रा, कार्यकारिणी सदस्य शशिधर चौहान, इसरार अहमद, काशी प्रांत सचिव रघुवंश यादव, अरविन्द यादव, सरवेश यादव, अभिषेक यादव, अमर यादव, गोरख कुमार इत्यादि लोग शामिल हुए।