शिक्षिका को मिली पीएचडी की उपाधि
https://www.shirazehind.com/2024/03/blog-post_247.html
सरायख्वाजा, जौनपुर। पूर्वांचल विद्यालय से सम्बद्ध मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज की शिक्षिका अर्चना सिंह ने हिंदी विषय में डॉ विवेकी राय के उपन्यासों आंचलिकता का अंनुशीलन विषय पर शोध पूर्ण किया। उनका शोध मौखिक परीक्षा शुक्रवार को विश्वविद्यालय के प्रशासनिक सभागार में संपन्न हुई। उन्होंने सहकारी पीजी कॉलेज मिहरवा हिंदी विभाग के प्रो पुष्पा सिंह के निर्देशन में शोध पूर्ण किया। उनका साक्षात्कार महात्मा काशी विद्यापीठ के हिंदी विभाग के शोध विशेषज्ञ प्रो शिव कुमार मिश्र ने उन्हें शोध उपाधि के पात्र घोषित किया जिससे डॉ अर्चना सिंह की पीएचडी पूरी हुई। यह मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज के प्रवक्ता एवं उत्तर प्रदेश स्ववित्रपोषित महाविद्यालय शिक्षक संगठन डॉ निलेश सिंह की पत्नी हैं। उन्हें सभी शिक्षकों ने मिलकर बधाई दिया।