महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर का हुआ शुभारम्भ

 जौनपुर। राजा हरपाल सिंह महाविद्यालय में  रविवार 3 मार्च को राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर का उद्घाटन किया गया।कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्वलन करते हुए मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पंडित वशिष्ठ नारायण उपाध्याय ने स्वयंसेवक को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रेरित करते हुये कहा कि आप लोग पूरे शिविर के दौरान सामुदायिक सेवा कार्यक्रम में उत्साह के साथ प्रतिभा करें और राष्ट्र निर्माण में अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान दें।इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना की वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ० सीमा सिंह ने राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्य के बारे में बताया और कहा कि राष्ट्र सेवा के लिए के लिए राष्ट्रीय सेवा योजना एक बेहतरीन अवसर प्रदान करती है। कार्यक्रम के उपरांत स्वयं सेवकों द्वारा महाविद्यालय परिसर में सफाई अभियान चलाया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ० अंजनी कुमार मिश्रा ने और आभार ज्ञापन डॉ० ओमप्रकाश यादव द्वारा किया गया। इस अवसर पर कुमार राज पाण्डेय, सूरज तिवारी, अजय कुमार सहित बड़ी संख्या में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवक मौजूद रहे।

Related

डाक्टर 4420219723558867376

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item