चेकिंग के दौरान नशीला पदार्थ के साथ हत्थे चढ़ा बदमाश

 एनडीपीएस एक्ट में पुलिस ने भेजा चालान न्यायालय

खेतासराय(जौनपुर) स्थानीय थाना क्षेत्र के भुड़कुड़हा मोड़ के पास पुलिस ने रविवार को चेकिंग के दौरान एक शातिर बदमाश को नशीला पदार्थ के साथ गिरफ्तार कर लिया । आरोपित को पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में चालान न्यायालय भेज दिया । उस पर गौराबादशाहपुर थाने में हत्या का प्रयास, आर्म एक्ट, लूट व आबकारी अधिनियम समेत कुल नौ गम्भीर मामले दर्ज है । 


सीओ शाहगंज अजीत सिंह चौहान ने बताया कि खेतासराय पुलिस मय हमराह अपराधियो की  धड़पकड़ के लिए क्षेत्र में पेट्रोलिंग पर थी । मुखबिर की सूचना पर स्थानीय पुलिस भुड़कुड़हा मोड़ पर करीब दोपहर बारह बजे संदिग्धों की चेकिंग कर रही थी । इस दौरान एक संदिग्ध आता दिखाई दिया । पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ लिया । तलाशी में उसके पास से लगभग 1.45 ग्राम नाजायज मार्फिन बरामद किया है । उसकी पहचान नौशाद पुत्र स्व अख़्तर निवासी चोरसंड थाना गौराबादशाहपुर के रूप में हुई है । 

प्रभारी निरीक्षक दीपेंद्र सिंह ने कहा कि आरोपित बदमाश बहुत ही शातिर है । वह अलग अलग संगीन अपराध में संलिप्त रहा है । 

गिरफ्तार करने वाली टीम में एसएचओ दीपेंद्र के साथ उपनिरीक्षक विनोद तिवारी, कांस्टेबल प्रमोद यादव, दिनेश समेत कई अन्य पुलिस के जवान शामिल रहे ।

Related

डाक्टर 1547171066808745764

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item