इस्लाम के बताये रास्ते पर चलने की जरूरत:मौलाना वसी हसन

 कर्बला के शहीदों ने बचाया दीने इस्लाम:मौलाना मोहसिन

मक़बूल मंज़्िाल में पांच दिवसीय सालाना मजलिसों का सिलसिला जारी

जौनपुर। नगर के बलुआघाट स्थित मकबूल मंज़िल में मौलाना सैयद मकबूल अहमद मरहूम क़िब्ला मुफस्सिरे कुरआन की याद में पांच दिवसीय मजलिसों का आयोजन किया जा रहा है। पहली मजलिस बुधवार की रात्रि मौलाना वसी हसन खां फैजाबाद ने पढ़ा। उन्होंने कहा कि कर्बला में हज़रत इमाम हुसैन की शहादत ने हक और बातिल की पहचान कराई। जिस तरह से हक की खातिर इमाम हुसैन सहित 72 लोगों ने शहादत देकर दीने इस्लाम को बचाया है आज उसी पर चलने की जरूरत है। हमें ये देखना जरूरी है कि अपने मां बाप की खिदमत के साथ साथ लोगों की मदद भी करना चाहिए क्योंकि दीने इस्लाम सिखाता है। इससे पूर्व सोजखानी सैयद समर रज़ा जै़दी व उनके हमनवां ने पढ़ी। पेशखानी नजफ आब्दी व खुमैनी अफाकी ने किया। दूसरी मजलिस गुरूवार की रात्रि मौलाना मोहम्मद मोहसिन प्रिसिंपल वसीका अरबी कॉलेज फैजाबाद ने पढ़ा। उन्होंने कहा कि हजरत मोहम्मद मुस्तफा स.अ. के नवासों ने जिस तरह से दीने इस्लाम को परवान चढ़ाया है उसपर हम सभी को चलने की जरूरत है। लोगों को चाहिए कि वे अपने आसपास व खानदान के लोगों की मदद करें और खुम्स ज़कात निकालकर जिसका हक है उसे अदा करें। इससे पूर्व सोजखानी मरहूम नजर हसन एडवोकेट के हमनवां मेंहदी जैदी व हमनवां ने पढ़ा। पेशखानी नातिक गाजीपुरी व एहतेशाम जौनपुरी ने किया। संचालन डॉ.शोहरत जौनपुरी ने किया। तीसरी मजलिस शुक्रवार को मौलाना मेंहदी हसन वायज़ जलालपुर, चौथी मजलिस शनिवार को मौलाना असद यावर मुजफ्फपुर बिहार व रविवार को अंतिम मजलिस सैयद इमाम हैदर हाल मुकीम कनाडा रात्रि में मजलिस को खेताब करेगें जिसके बाद शबीहे ताबूत अलम निकाला जायेगा। बाद खत्म मजलिस अंजुमन सज्जादिया जलालपुर अंबेडकरनगर नौहाखानी व सीनाजनी करेगी। आयोजक कुमैल मेंहदी व शाहिद मेंहदी पूर्व सभासद ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया।

Related

जौनपुर 3275549187543984882

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item