जिस स्कूल में पढ़े , वही मिला सम्मान

जौनपुर। शुक्रवार को कंपोजिट विद्यालय रन्नो विकासखंड बक्सा में पुरातन छात्र समागम एवं अभिभावक बैठक का आयोजन किया गया। प्रभारी प्रधानाध्यापिका श्रीमती प्रीति श्रीवास्तव ने बताया कि यहां के ग्रामवासियों के अनुसार रन्नो विद्यालय की स्थापना सन 1932 के आस पास हुई थी, तब से लेकर अब तक हजारों छात्र यहां से शिक्षा ग्रहण करके आज देश विदेश में  विभिन्न क्षेत्रों में अच्छे पदों कार्यरत है  , इस विद्यालय के छात्र राष्ट्रीय स्तर के वैज्ञानिक इंजीनियर तथा अनेकों अध्यापक हुए हैं उसमें से आज विभिन्न ऐसे पुरातन छात्रों को विद्यालय में आमंत्रित करके उन्हें सम्मानित किया गया।  जिनमे से कुछ बेसिक शिक्षा विभाग में ही अध्यापक हैं तथा कुछ इंटर कालेज में प्रवक्ता पद पर हैं। इन छात्रों का सम्मान करने के साथ साथ उनकी विद्यालय से जुड़ी यादों को भी साझा कराया गया तथा उनसे अपने विद्यालय के प्रति योगदान हेतु भी आह्वान किया गया ,सभी सम्मानित पुरातन छात्रों ने यथा संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया।

 विद्यालय की प्रभारी प्रधानाध्यापक का प्रीति श्रीवास्तव ने कहा कि विद्यालय समुदाय के जीवन्तता का प्रमाण है जितना अधिक हम विद्यालय से जुड़ाव रखते हैं उतना ही अधिक अपने बच्चों के शिक्षा और शैक्षिक गतिविधियों से परिचित होते हैं और अभिभावकों का सुझाव व सहयोग किसी भी विद्यालय को बेहतर बनाने हेतु आवश्यक है। 

 इस अवसर पर बड़ी संख्या में जुटे अभिभावकों ने भी अपने विचार साझा किए, जिनमे से कुछ सक्रिय अभिभावकों को भी सम्मानित किया गया।अभिभावको से भी सफल संवाद स्थापित किया गया ।जिसमें विद्यार्थियों की नियमित उपस्थिति पर जोर दिया गया तथा उनसे बच्चों को नियमित विद्यालय भेजने पर जोर दिया गया साथ ही आगामी वार्षिक परीक्षा हेतु उनकी पढ़ाई पर भी ध्यान देने हेतु कहा गया। 

नियमित उपस्थिति वाले छात्रों के अभिभावकों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में  वजीर अब्बास, जफर अब्बास, श्यामलाल मौर्य, मनोज उपाध्याय, रियाज अहमद, हसन अकबर, नजमुल हसन, लालचंद्र, नूरजहां, जाहिरा बेगम, प्रदीप कुमार गौतम, ओम प्रकाश यादव, आलोक कुमार,आशीष दुबे, अलमदार, संगीता, सलमान इत्यादि लोग मौजूद रहे।


Related

जौनपुर 7912641999091924813

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item