यूपीएससी के माध्यम से मिलता है लोकसेवा का उत्कृष्ट सौभाग्य: डा. उमेश चन्द्र

 

सृष्टि मिश्रा का पैतृक निवास पर हुआ जोरदार स्वागत


सुइथाकला, जौनपुर। स्थानीय विकास खण्ड प्रमुख प्रतिनिधि एवं प्रबंधक डाॅ. उमेश चन्द्र तिवारी ने संघ लोकसेवा आयोग द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा में 95वीं रैंक प्राप्त करने वाली सृष्टि मिश्रा पुत्री आदर्श मिश्र के पिपरौल गांव स्थित पैतृक निवास पहुंचने पर भारी जनसमूह की उपस्थिति में आगवानी करने के साथ बधाई दिया। साथ ही कहा कि सिविल सेवा परीक्षा के माध्यम से जनसेवा का जो सौभाग्य मिला है, वह हर कोई हासिल नहीं कर सकता। सृष्टि ने परिवार का नाम रोशन करते हुए क्षेत्र सहित जनपद को गौरवान्वित किया है। सृष्टि की सफलता युवा शक्ति के लिए प्रेरणास्रोत है। हमें अपने लक्ष्य को प्राप्त करना है तो कोई भी काम मुश्किल नहीं है। प्रमुख प्रतिनिधि ने परिवार से मिलकर बातचीत की। सृष्टि ने अपने गृह जनपद में प्रवेश से पूर्व परिवार वालों के साथ पावन विजेथुआ धाम पहुंचकर मंगलमूर्ति मारूतिनन्दन का दर्शन पूजन किया। उपस्थित जनसमूह के स्वागत में अधिवक्ता कपिलदेव मिश्र, प्रशांत मिश्र, आशीष मिश्र, पत्रकार प्रणय तिवारी आदि रहे।

Related

डाक्टर 1703557266978096083

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item