मानव श्रृंखला बनाकर मतदाताओं को किया गया जागरूक

 डीएम ने शामिल होकर लोगों को मतदान के लिये किया प्रेरित


जौनपुर। स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत मतदाता जागरूकता के लिए एक मानव श्रृंखला बनाई गई जिसका उद्देश्य मतदाताओं को जागरूक करना और मतदान की महत्वपूर्णता को समझाना है। इस मानव श्रृंखला में बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षक, शिक्षिकाओं व विभिन्न इंटर कालेज के छात्र—छात्राओं की सहभागिता रही। मानव श्रृंखला में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी रविन्द्र माँदड़, सिटी मजिस्ट्रेट इन्द्र नन्दन सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा0 गोरखनाथ पटेल ने कतारबद्ध होकर एक—दूसरे का हाथ से हाथ पकड़कर मतदाताओं को जागरूक करने के लिए व्यापक स्तर पर मतदान की महत्वपूर्णता को प्रस्तुत करने के लिए मत चिन्ह और मतदान की मानव श्रृंखला बनाकर लोगों को जागरूक किया। मानव श्रृंखला सद्भावना पुल से कलेक्ट्री तिराहा तक बनाई गई। पूरे रास्ते भर ई रिक्शा पर मतदाता जागरूकता गीत बजता जा रहा जो लोगों को मतदान के लिए प्रेरित कर रहा था। मानव श्रृंखला में उमड़ी भीड़ से जिलाधिकारी बहुत उत्साहित दिखे। उन्होंने कहा कि जनपद के मतदाताओं को जागरूक करने के लिए मानव श्रृंखला बनाई गई है। उन्होंने सभी से अपील किया कि आगामी 25 मई को अधिक से अधिक को संख्या में मतदान कर पिछले चुनाव का रिकॉर्ड तोड़ने में अपना सहयोग करे। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा गोरखनाथ पटेल ने कहा कि यह चुनाव लोकतंत्र का महापर्व है। मतदाता निर्भीक होकर मतदान करें। 25 मई को जनपद की दोनों लोकसभा सीट जौनपुर व मछलीशहर सीट पर चुनाव है। इस दिन सभी मतदाता अपने अपने घर से निकलकर शत-प्रतिशत मतदान कर जौनपुर का मान बढ़ाएं। सिटी मजिस्ट्रेट इन्द्रनन्दन सिंह ने कहा कि प्रत्येक मतदाता को मतदान के लिए जागरूक करना हमारा दायित्व है। इसके मद्देनजर विभिन्न माध्यमों से मतदान के प्रति जागरूकता लाई जा रही है। बड़े बूढ़े, युवा जवान, महिलाएं व दिव्यांग सभी मतदान में सहभागी बने। इस अवसर पर टीआई जीडी शुक्ला, जिला स्वीप कोआर्डिनेटर सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा, ईएलसी कोआर्डिनेटर रमेश चन्द्र यादव, राजू सिंह, सभी खण्ड शिक्षा अधिकारी सहित शिक्षक, शिक्षिकाएं, एसआरजी, एआरपी, नगर के टीडी इन्टर कालेज, शिया इ.का., मोहम्मद हसन इ.का., बी.आर.पी.इ.का., साजिदा गर्ल्स इ.का., जीजीआईसी, राजा श्रीकृष्ण दत्त इन्टर कालेज के छात्र—छात्राएं उपस्थित रहे।

Related

डाक्टर 5689082526209978417

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item