सरस्वती ज्ञान मन्दिर का वार्षिकोत्सव सम्पन्न
https://www.shirazehind.com/2024/04/blog-post_310.html
सुजानगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के सरस्वती ज्ञान मंदिर दहेंव स्कूल में शनिवार को विद्यालय का वार्षिकोत्सव कार्यक्रम सम्पन्न हुआ जिसमें बच्चों द्वारा सामूहिक रूप से सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। मुख्य रूप से बच्चों द्वारा प्रस्तुत मनमोहक झांकियों ने उपस्थिति लोगों को मंत्र—मुग्ध कर दिया। कार्यक्रम आयोजक स्कूल के प्रबंधक संतोष द्विवेदी ने उपस्थित अतिथियों को माला और गमछा देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में प्रमुख वक्ता में डॉ विनय त्रिपाठी ने बताया कि नन्हे मुन्ने भैया बहनों के अनुशासन और विद्यालय संचालन से स्पष्ट हो रहा कि विद्यालय में आचार्यों द्वारा पूरी लगन और मेहनत के साथ कार्य किया जाता है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नन्हकू यादव प्रबंधक डॉ राम मनोहर लोहिया इंटर कॉलेज खेमपुर बताया कि शिक्षा की दौड़ में जौनपुर का हमेशा डंका बजता है। कार्यक्रम में मोहित शुक्ला, राजकरन पाल, श्याम शंकर उपाध्याय, विनय शर्मा, आशुतोष तिवारी सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन आनंद शर्मा दुर्गेश तिवारी ने किया। आचार्य इंद्रजीत गुप्ता ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया।