देश में सभी व्यक्तियों के वोट की ताकत एक बराबर है: राजीव

 
जौनपुर। नगर के मियांपुर स्थित साइबर इंस्टिट्यूट ऑफ कंप्यूटर टेक्नोलॉजी में गुरुवार को मतदाता जागरूकता विषयक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जहां संस्था के छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम में बोलते हुए निदेशक राजीव पाठक ने सभी छात्रों को 25 मई को मतदान करने की शपथ दिलाई। साथ ही कहा कि देश में सभी व्यक्तियों के वोट की ताकत एक बराबर है जो सभी को बराबरी का मौका देता है। प्रतियोगिता में प्रतिभाग करते हुए संस्था के छात्र मंगल गौड़ ने कहा कि भारत दुनिया की सबसे बड़ी डेमोक्रेसी है जिसका हमें गर्व है और हम चल रहे लोकसभा चुनाव 2024 में अपने प्रत्याशी का चुनाव बहुत सोच समझ कर करेंगे।

इसी क्रम में अकीदत अब्बास ने कहा कि वर्तमान में दुनिया की नजर भारत देश पर है, क्योंकि हमारा देश विश्वगुरु बनने की तरफ अग्रसर है। मुस्कान मिश्रा ने कहा कि भारत की डेमोक्रेसी में भारत की जनता को ही सर्वोच्च स्थान मिला है। भारत के प्रत्येक व्यक्ति जो 18 साल का हो गया है, उसके पास मताधिकार है कि वह अपना नेता चुने। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अकीदत अब्बास, द्वितीय स्थान रीतू निषाद, तृतीय स्थान तनु सिंह ने प्राप्त किया। सभी विजेताओं को गिफ्ट व मेडल पहनाकर पुरुस्कृत किया गया। इस अवसर पर ट्रेनर, करिश्मा गौड़, अंजली यादव, चंदन समेत भारी संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन व धन्यवाद ज्ञापन प्रबंधक अनुज पटेल ने किया।

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item