सेवानिवृत्त अध्यापक लालचन्द यादव को दी गयी विदाई

  जौनपुर। खेतासराय ब्लॉक के कम्पोजिट विद्यालय बशीरपुर के  सेवानिवृत अध्यापक लालचंद यादव के विदाई समारोह का आयोजन विद्यालय सभागार में हुआ जहां मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी शाहगंज अमरदीप जायसवाल की अध्यक्षता में हुये कार्यक्रम में तमाम शिक्षक शिक्षिकाएं एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुये दीप प्रज्जवलित करके किया। प्रधानाध्यापक राधेश्याम मिश्रा ने खंड शिक्षा अधिकारी को पुष्प गुच्छ और अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया। खंड शिक्षा अधिकारी सहित आये सभी अध्यापकों व प्रधानाध्यापकों ने सेवानिवृत्त अध्यापक लालचंद यादव को अंगवस्त्रम और पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया। खंड शिक्षा अधिकारी श्री जायसवाल ने कहा कि अध्यापकों को गांव के बच्चों को न मानकर अपना बच्चा मानकर उन्हें विद्यालय में पठन-पाठन करना चाहिए जिससे उनका भविष्य उज्जवल हो सके।

वहीं सेवानिवृत्त अध्यापक श्री यादव ने कहा कि जो अध्यापक घर का कर्मठी होगा, वही अध्यापक समय से विद्यालय जायेगा और बच्चों को परिश्रम से पढ़ाएगा। परिश्रम वह कुंजी है जो स्वतंत्रता की कुंजी होती है। जो आज यह बात हम कह रहे हैं, यह बात को सभी अध्यापक को अपने जीवन में उतरना होगा तभी हमारे गांव और गरीब घर के बच्चों का उज्जवल भविष्य हो सकता है। उनकी यह बात सुनकर और विदाई होने पर वहां पर उपस्थित सभी सहयोगी अध्यापक और छात्र भावुक हो गये। प्रधानाध्यापक राधेश्याम मिश्र ने  सभी के प्रति आभार प्रकट किया।
इस अवसर पर एआरपी अखलेश यादव, धर्मेंद्र सिंह, सुजीत सोनकर, गुलाब पांडेय, अवनीश यादव, वैभव पटेल, गौरव सिंह, हनुमान गुप्ता, डा. ज्ञान प्रकाश उपाध्याय, विनोद कुमार, ब्लॉक अध्यक्ष वीरेंद्र प्रताप सिंह, पंकज सिंह, रजनीश सिंह, पूनम यादव, फुला देवी, कृष्ण सिंह, शैलेश सिंह, प्रमोद मिश्रा, प्रशांत मिश्रा, ग्राम प्रधान ज्ञानचंद सोनकर सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Related

जौनपुर 8527123502458106295

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item