करोड़ो की शत्रु संपत्ति पर लोग कर रहे कब्ज़ा !

 

जौनपुर. नगर की चांदमारी कॉलोनी मे कन्हई पुर आराजी नंबर 11 जो लगभग ढाई एकड़ है को कुछ लोग एन केन प्रकारेंण कब्जा कर रहे हैं. मोहल्ले वासियों ने बताया कि सरकारी दस्तावेजों के अनुसार इस जमीन का मालिक हादी हसन आजादी क़े बाद पाकिस्तान चला गया और फिर वापस नही आया.  इस तरह यह जमीन शत्रु संपत्ति की श्रेणी मे आती है. शत्रु संपत्ति भारत सरकार की होती है. 2017 मे हुए संविधान संशोधन मे कहा गया है कि आजादी क़े बाद, 1965 अथवा 1971 क़े युद्ध कर बाद जो लोग शत्रु देश चीन अथवा पाकिस्तान मे

 जाकर वहाँ वस गये भारत मे बची संपत्ति चाहे वह बेंच दी गई हो या पट्टे पर दे दी गयी या उनके वारिस अपने नाम करा लिए हों वह भारत सरकार की सम्पति हो जाएगी. उस पर बने हर तरह क़े निर्माण मकान आदि ध्वस्त करा  कर खाली करा सरकार अपने कब्जे लें लेगी.

जौनपुर मे कन्हई पुर मे आराजी नंबर 11 जिसका मालिक हादी हसन थे. वह देश मे बंटवारे क़े बाद पाकिस्तान चलें गये और वहीं बस गये. इस तरह उनकी यह संपत्ति शत्रु सम्पत्ति की श्रेणी मे आती है. जो अब भारत सरकार की सम्पत्ति है. बताया जा रहा है यह सम्पत्ति लगभग 2 अरब रूपये की है.

 इस पर सम्पत्ति पर कुछ लोग कब्जा कर चोरी से बिना मास्टर प्लान की संस्तुति क़े मकान आदि बनवा रहे हैं. जिसे रोक कर  जिला प्रशासन द्वारा अपने कब्जे मे लेना अत्यंत आवश्यक है.

Related

डाक्टर 7066591633086305743

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item