कुलपति ने परीक्षा केंद्रों को किया औचक निरीक्षण

 

सकुशल परीक्षा कराने के लिए निर्देश 

 जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के महाविद्यालयों में चल रही सेमेस्टर परीक्षाओं का सोमवार को विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो वंदना सिंह ने औचक निरीक्षण किया। कुलपति प्रो वंदना सिंह में परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी, सिटिंग प्लान, कक्ष निरीक्षकों की संख्या के संबंध में विस्तार से जानकारी ली और आवश्यक निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय की परीक्षाओं के संबंध में जो भी दिशा निर्देश समय-समय पर जारी किए गए हैं उनका कड़ाई से पालन किया जाए। उन्होंने कहा कि केंद्रों पर परीक्षा कक्ष में प्रकाश और पंखे की उचित व्यवस्था हो। सोमवार को कुलपति प्रो वंदना सिंह ने टीम के साथ सल्तनत बहादुर पीजी कॉलेज बदलापुर, नूरुद्दीन पीजी कॉलेज, राज बहादुर डिग्री कॉलेज गुलालपुर का निरीक्षण किया। इस दौरान सल्तनत बहादुर पीजी कॉलेज बदलापुर के संकलन केंद्र का निरीक्षण किया। वहां कापी के आने का टाइम देखा। निरीक्षण टीम में परीक्षा नियंत्रक अजित प्रताप सिंह, अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो अजय द्विवेदी, डॉ. दिग्विजय सिंह राठौर, डॉ अन्नू त्यागी  शामिल रहें।

Related

डाक्टर 1053773848580201833

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item