घर-घर दस्तक देकर मतदाताओं को जागरूक करेगा डाक विभाग

 जौनपुर। स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी रविन्द्र मांदड़ के निर्देशन में चल रहे मतदाता जागरूकता अभियान के अन्तर्गत लोकसभा चुनाव में मतदान के लिए मतदाताओं को जागरूक करने का बीड़ा अब डाक विभाग ने भी उठाया है। घर-घर दस्तक देकर लोगों से अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने की अपील करेंगे, लोकतंत्र के महापर्व में सभी लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी अब डाक विभाग ने भी उठाया है। इसके तहत आपके घर पहुंचने वाले हर पत्र पर विशेष मुहर लगाया जा रहा है जिस पर लिखा है अपना वोट जरुर करें, मतदान तिथि 25 मई। सोमवार को प्रधान डाकघर में मतदाता जागरूकता इस अभियान का शुभारंभ अधीक्षक डाकघर मण्डल परमानन्द कुमार ने किया। उन्होंने लोगों से लोकतंत्र के महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील करते हुये बताया कि जनपद में बड़े 55 छोटे 368 कुल 423 डाकघर हैं। सभी को निर्देशित किया गया है कि मतदाता जागरूकता अभियान चलायें। डाकघर आने वाले लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित करें तथा रजिस्ट्री, स्पीड पोस्ट, पार्सल, साधारण डाक जो बाहर जाने के लिए जनपद से निकलती है और जो डाक बाहर से आती है, यहाँ जनपद में वितरित होती है। सभी पत्रों पर मुहर लगाई जा रही कि 25 मई को अपना वोट जरुर करें। इस अवसर पर जिला स्वीप कोआर्डिनेटर सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा, सहायक डाक अधीक्षक नरेश बारा, पोस्टमास्टर प्रधान डाकघर विष्णु देव मिश्र, कार्यालय सहायक रवि रंजन, रंजीत कुमार, विक्रांत सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Related

जौनपुर 6197151731281826877

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item