8.5 लाख की मार्फिन के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

 खेतासराय, जौनपुर। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में व लोकसभा चुनाव को देखते हुए अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के क्रम में खेतासराय पुलिस टीम ने शनिवार को दो अंतर्जनपदीय युवकों को विभिन्न जगहों से गिरफ्तार कर लिया और जिनके पास से मार्फिन बरामद करने की दावा की है। दोनों को थाने लाकर विधिक कार्यवाही करते हुए चालान न्यायालय भेज दिया गया।


प्रभारी निरीक्षक दीपेंद्र सिंह ने बताया कि उपनिरीक्षक हरदेव मौर्य हमराहियों के साथ क्षेत्र के सुम्बुलपुर मोड़ के समीप स्थित अंसार कालोनी के पास अपराधियों की तलाश में क्षेत्र में मामूर थे। इस दौरान एक संदिग्ध युवक दिखाई दिया जिससे पूछताछ किया गया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पूछताछ में संतोषजनक उत्तर न देने पर कड़ाई से पूछताछ किया और उसकी तलाशी लिया जिसके पास से 44 ग्राम अवैध मार्फिन बरामद हुआ जिसकी कीमत अंतराष्ट्रीय बाजार में 4.5 लाख रुपये है। गिरफ्तार अभियुक्त रुख्शीद पुत्र खुर्शीद (24 वर्ष) निवासी अहमदाबाद थाना बिलासपुर जिले रामपुर बताया।

वहीं उपनिरीक्षक मोहम्मद आलम हमराहियों के साथ भदैला नहर पुलिया के समीप अपराधियों के तलाश में मामूर थे। इस दौरान एक युवक को 40 ग्राम अवैध मार्फिन के साथ गिरफ्तार कर लिया जिसकी कीमत 4 लाख रुपये बताई जा रही है। गिरफ्तार युवक पूछताछ में अपना नाम इकबाल पुत्र लाल मोहम्मद (22 वर्ष) निवासी शाहपुर मझरा थाना भोजपुर जिला मुरादाबाद बताया। इस तरह खेतासराय पुलिस टीम द्वारा कुल 85 ग्राम अवैध मार्फिन जिसकी कीमत कुल 8.5 लाख रुपये आंकी जा रही है। गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों को थाने लाकर एनडीपीएस एक्ट सहित सम्बंधित धाराओं में चालान न्यायालय भेज दिया गया। पुलिस टीम में नफीस अहमद, मुकेश सिंह, अंकुश कुमार सिंह व सुनील यादव शामिल रहे।

Related

जौनपुर 1818535238449941093

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item