सरकारी जमीन को अतिक्रमण से कराया गया मुक्त
https://www.shirazehind.com/2024/06/blog-post_774.html
जौनपुर। जिलाधिकारी रविंद्र माँदड़ के निर्देश के क्रम में शासकीय संपत्तियों पर किए गए अवैध अतिक्रमण को हटाने को लेकर व्यापक अभियान चलाने की निर्देश दिए गए हैं। इसी क्रम में बीते 10 जून को तहसील सदर के मोहम्मदपुर कांध में नवीन परती, कटघरा में बंजर की जमीन, ग्राम मोथहा में चकमार्ग, ग्राम फिरोजपुर में तालाब और ग्राम प्रेमराजपुर में नवीन परती को खाली कराया गया। इसी तरह राजस्व ग्राम फरीदपुर, थाना जफराबाद तहसील सदर के अंतर्गत जो राजस्व अभिलेख में चकमार्ग के नाम से दर्ज है, पर हुए अवैध अस्थाई अतिक्रमण को राजस्व और पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा अतिक्रमण मुक्त करके ग्राम प्रधान को चकमार्ग निर्माण हेतु सुपुर्द किया गया। मौके पर शांति व्यवस्था कायम है। सभी पक्षों से वार्ता करते हुये अतिक्रमण की स्थिति से अवगत कराकर ही उक्त कार्यवाही की गई है।