ट्रेन की चपेट में आने से युवक की जान बची, पैर कटा
सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के कोठवार रेलवे फाटक का मामला
जौनपुर । सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के कोठवार रेलवे फाटक के पास फैजाबाद वाराणसी रेल प्रखंड पर एक युवक ट्रेन की चपेट में आ गया। जिससे उसका पैर कट गया उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने हालत नाजुक देखते हुए वाराणसी के लिए रेफर कर दिया।
जानकारी के अनुसार मंगदपुर गांव निवासी गोरखनाथ यादव का 32 वर्षीय पुत्र शेखर यादव जो पेसे से ट्रक चालक था । वह किसी कार्य हेतु शुक्रवार की रात को कोठवार बाजार में गया हुआ था, रात में करीब 11 बजे वापस लौटते समय रेलवे लाईन पार करते समय उसका संन्तुलन बिगङ गया और द पैर जौनपुर फैजाबाद रेल प्रखंड पर कोठवार फाटक के पास फंस गया। पैर निकलने की कोशिश में वह प्रयास करता रहा। इसी दौरान ट्रेन आ गई जिसकी चपेट में आने से उसका दाया पैर कट गया। हालांकि उसकी जान बच गई। शरीर पर अन्य कई जगह चोटे आई। आनंन फानन में लोग जुटे और उपचार के लिए एंबुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया । जहां डॉक्टरों ने हालत नाजुक देखते हुए वाराणसी के लिए रेफर कर दिया । जहां उसकी हालत नाजुक बनी है । उधर घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हैं।

