कलम के सिपाही को सलाम
https://www.shirazehind.com/2024/07/blog-post_880.html
पत्रकारिता किसी भी लोकतंत्र व्यवस्था का चौथा स्तंभ माना जाता है। समाज के समस्याओं का आवाज़ बनकर सरकार को आइना दिखाना इनका कर्तव्य है परन्तु अर्थ के सामने झुकने वाले इस युग में सिराजेहिन्द. कॉम एक मिसाल है जो सदैव सत्य के साथ खड़ा रहा और न्याय के लिए लड़ता रहा।
इन्होंने सदैव शिक्षक-छात्र हित में आवाज़ उठाई। शिक्षक समाज आपका आभारी है और आपके बेमिसाल 11 वर्ष की बधाई देता है।

