व्यापारी नेता ने कहा— इसका खुलासा करके बदमाशों को भेजा जाय जेल

 खपरहां व्यापारी से रंगदारी प्रकरण को लेकर एसपी से मिले श्रवण जायसवाल

व्यापारियों का पत्रक लेते हुये एसपी ने शीघ्र ही खुलासा का दिया आश्वासन

जौनपुर। सिकरारा थाना क्षेत्र के खपरहां के व्यापारी कुंवर चन्द्र गुप्ता के ऊपर जानलेवा हमला एवं रंगदारी मांगे जाने को लेकर व्यापारी नेता श्रवण जायसवाल गुरूवार को पुलिस अधीक्षक डा. अजय पाल शर्मा से मिले। इस दौरान व्यापारी नेता ने एक पत्रक सौंपते हुये इसको गम्भीरता से लेते हुये कार्यवाही की मांग किया जिस पर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि शीघ्र ही इस मामले का पर्दाफाश किया जायेगा। पत्रक के माध्यम से श्री जायसवाल ने कहा कि बीते 25 जुलाई को खपरहां बाजार निवासी कुंवर चन्द्र गुप्ता को निशाना बनाते हुये हौंसला बुलन्द बदमाशों ने 4 फायर किया था जिसका मुकदमा सिकरारा थाने में दर्ज तो है लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं हुई। ऐसे में फोन करके 50 लाख रूपये की रंगदारी भी मांग ली गयी जिससे व्यापारी सहित पूरा परिवार एवं क्षेत्रवासी दहशत में आ गये। इसको लेकर व्यापारी नेता श्री जायसवाल अपने प्रतिनिधिमण्डल के साथ पुलिस अधीक्षक से मिलकर उन्हें पत्रक सौंपे। साथ ही चेतावनी दिया कि यदि शीघ्र ही इस प्रकरण सहित आये दिन हो रही व्यापारियों पर अत्याचार बन्द नहीं हुआ तो पूरा व्यापारी समाज सड़क पर उतर जायेगा। फिलहाल पुलिस अधीक्षक ने आश्वस्त किया कि शीघ्र ही इस प्रकरण का खुलासा करते हुये बदमाशों को जेल भेजा जायेगा। साथ ही कुंवर चन्द्र गुप्ता सहित किसी भी व्यापारी के साथ पूरा पुलिस प्रशासन खड़ा है। पुलिस अधीक्षक से मिलने के दौरान व्यापारी नेता श्रवण जायसवाल के साथ अमरचन्द्र गुप्ता, रामजश यादव, विश्वनाथ गुप्ता, सिकन्दर यादव, प्रकाश गुप्ता, सुबाष चौरसिया, चन्दन गुप्ता, राजकुमार, पवन, राजन, नीरज गुप्ता, महेन्द्र गुप्ता, गणेश कुमार, अशोक कुमार, प्रदीप कुमार, जयहिन्द यादव, रिंकू, विशाल, प्रमोद कुमार, संतोष कुमार सहित तमाम व्यापारी मौजूद रहे।

Related

डाक्टर 5207746541522903171

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item