घर के दरवाजे का ताला तोड़कर लाखो के गहने और 10 हजार नगद उठा ले गये चोर


जफराबाद।स्थानीय कस्बे के चकमहमुद मुहल्ले की सोनकर बस्ती से शुक्रवार की रात को चोर घर के दरवाजे के ताले को तोड़कर लाखों रुपए के गहने तथा 10 हजार नगद उठा ले गए।घटना की जानकारी होंते ही परिवार में कोहराम मच गया।

ऊक्त मुहल्ले की निवासी जयराज सोनकर रात को घर के एक कमरे में ताला बंद करके दूसरे  कमरे में पत्नी कलावती सोनकर व बच्चों के साथ सोने चले गए।उसके बाद किसी समय चोर उसके दूसरे कमरे में लगा ताला तोड़कर घर मे रखा लोहे का एक लोहे का बॉक्स मौक़े पर तोड़ डाला तथा दो बक्सों को उठा कर घर से 50 मीटर दूर ले गए।वहां उन दोनों बक्सों को भी तोड़ कर उसमें रखे गए 10 हजार नगदी और गहना उठा ले गए।कलावती सोनकर ने तहरीर में बताया कि उन बक्सों में दो जोड़ी सोने का कंगन,एक चैन,तीन कनफूल और डेढ़ किलो चांदी तथा अन्य चांदी के जेवरात भी थे।कलावती ने मुहल्ले के दो युवकों पर चोरी का आरोप भी लगाया है।घटना की जानकारी होने पर प्रभारी थानाध्यक्ष संजय कुमार मय फोर्स मौके पर गए।वहां पर उन्होंने जांच पड़ताल किया।घटना के बाद मुहल्ले में तरह तरह की चर्चा है।

Related

डाक्टर 4877608498780030658

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item