अण्डर—14 फुटबाल में बिटिया ने किया जनपद का नाम रोशन

 

शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय नगर की बेटी ने फुटबॉल की दुनिया में परिवार सहित पूरे जनपद का नाम रोशन किया। गोरखपुर में आयोजित सीआईएससीआई राष्ट्रीय बालिका फुटबाल में विजेता रही महाराष्ट्र की अण्डर—14 टीम में शाहगंज की बेटी हर्षिता सिंह भी शामिल है। स्कूल गेम्स के लिए सीआईएससीआई की टीम में भी उसे शामिल किया गया है। बता दें कि हर्षिता शाहगंज के चूड़ी मोहल्ला निवासी सतीश सिंह की पोती है। पिता विभाष सिंह मुम्बई में रहते हैं जो फिल्म प्रोडक्शन से जुड़े हैं। हर्षिता सांता क्रुज मुम्बई स्थित लीलावती बाई पोद्दार हाई स्कूल की छात्रा है। हर्षिता की इस कामयाबी पर उसकी दादी सुशीला सिंह ने खुशी जाहिर किया। ताऊ आलोक सिंह और चाचा विवेक सिंह ने कहा कि हर्षिता की इस सफलता ने पूरे परिवार का सीना चौड़ा कर दिया है। उम्मीद है कि वह  फुटबाल के क्षेत्र में और आगे बढ़ेगी तथा देश—दुनिया में शाहगंज का नाम रोशन करेगी।

Related

डाक्टर 6680438030595885060

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item