बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कर्मचारी नेता राकेश श्रीवास्तव के घर से की सदस्यता अभियान की शुरुआत
https://www.shirazehind.com/2024/09/blog-post_10.html
जौनपुर । भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने आज जौनपुर मे मियापुर मोहल्ले में कर्मचारी नेता राकेश श्रीवास्तव समेत हर घर जन सम्पर्क कर सदस्य बनाकर सदस्यता अभियान का शुभारंभ किया। उन्होंने राकेश श्रीवास्तव, उनके पुत्र शिवम श्रीवास्तव समेत पूरे परिवार को बीजेपी की सदस्यता दिलाई उसके बाद पूर्वांचल विश्वविद्यालय मे प्रधान, बीडीसी ,जिला पंचायत सदस्य एव ब्लाक प्रमुख को सदस्यता दिलाई । उपस्थित जन सभा को सम्बोधित किये इसी तरह चकमोहनदास मे एक जन चौपाल को सम्बोधित किये और बदलापुर मे घर घर जन सम्पर्क कर भाजपा का सदस्य बनाये।
पूर्वांचल विश्वविद्यालय मे उपस्थित जन प्रतिनिधि एव कार्यकर्ताओं और आम जनता को सम्बोधित करते हुये कहा कि सदस्यता अभियान के माध्यम से हर व्यक्ति व हर वर्ग को भाजपा से जोड़ने का काम करेंगे हम केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं व नीतियों को लेकर जनता के बीच पहुंचेंगे साथ ही विपक्ष के फैलाए झूठ, भ्रम और देश व समाज को तोड़ने की राजनीति को बेनकाब करने का काम करेंगे। भाजपा सरकार ने देश व प्रदेश की तस्वीर बदली है। जन अपेक्षाओं को पूरा करने का काम हुआ है। अब सदस्यता अभियान के माध्यम से जनमानस को भाजपा परिवार से जोड़ना है। प्रत्येक बूथ पर 200 सदस्य बनाने हैं।