बीईओ ने किया प्रधानाध्यापक व सहायक अध्यापक का इंतजार, बीस मिनट बाद पहुंचे दोनों शिक्षक

 जताई कड़ी नाराजगी, मांगा जाएगा स्पष्टीकरण


गौराबादशाहपुर।खण्ड शिक्षा अधिकारी धर्मापुर राजेश कुमार वैश्य ने बुधवार को ब्लॉक क्षेत्र के पांच परिषदीय विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। जिसमें जब बीईओ प्राथमिक विद्यालय तरसंड सुबह 8 बजकर 20 मिनट पर पहुचे तो विद्यालय तो खुला मिला। एक शिक्षक मौजूद रहे। लेकिन प्रधानाध्यापक अखिलेश कुमार यादव व सहायक अध्यापक अमित कुमार विद्यालय में नही मौजूद मिले। तीन महिला शिक्षक छुट्टी पर थी। बीईओ राजेश कुमार वैश्य ने विद्यालय में बैठ कर प्रधानाध्यापक का इंतजार करने लगे। बीईओ के 20 मिनट तक इंतेजार करने के बाद प्रधानाध्यापक अखिलेश कुमार यादव एवं सहायक अध्यापक अमित कुमार पहुचे। बीईओ ने दोनो शिक्षकों से कड़ी नाराजगी जताई और कहा कि जब हेड मास्टर ही लापरवाही बरतने लगेंगे तो अन्य स्टाफ की क्या स्थिति रहेगी। विभागीय कार्यवाही की चेतावनी दिए। इसके बाद प्राथमिक विद्यालय कुरेथु, प्राथमिक विद्यालय गद्दोपुर, नरेंद्रपुर एवं कंपोजिट विद्यालय कादीपुर में भी पहुचकर निरीक्षण किया। इन विद्यालयों पर सभी शिक्षक मौजूद रहे। बीईओ ने सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को निर्देश दिया कि विद्यालयों में हर रोज आने वाले छात्रों की उपस्थिति बेहतर रहे तथा विलंब से आने वाले शिक्षक सुधार लाएं। अन्यथा विभागीय कार्यवाही निश्चित की जाएगी।


बीईओ राजेश कुमार वैश्य ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय तरसंड के निरीक्षण में प्रधानाध्यापक व एक सहायक शिक्षक मेरे पहुंचने के 20 मिनट बाद पहुंचे जिस पर कड़ी नाराजगी जताई गई है। दोनो शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांगा जाएगा।

Related

डाक्टर 9207705168680053443

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item