प्रिंसपल ने पाइप से वार करके इण्टर के छात्र का फोड़ा सिर !
जौनपुर। नगर के राज इण्टर कालेज के एक छात्र का प्रिंसपल पाइप से वार करके सिर फोड़ दिया। जिसके कारण वह लहुलुहान हो गया। आनन फानन में उसे अस्पताल ले जाकर इलाज कराया गया। बेटे के घायल होने की सूचना मिलते ही परिवार वाले कोतवाली पहुंचकर शिकायत किया हलांकि बाद में समझा बुझाकर मामला शांत करा दिया गया। उधर प्रिंसपल का कहना है कि बच्चे शोर शराबा कर रहे थे उन्हे दौड़ाया गया जिसमें यह छात्र गिरकर घायल हो गया। घायल छात्र का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया में वारल हो रहा है।
मंगलवार को सोशल मीडिया में एक वीडियों तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में लहुलुहान युवक नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के भण्डारी मोहल्ले के निवासी काशीनाथ है वह राजा कृष्णदत्त इण्टर में 12 वीं का छात्र है। वह बता रहा है कि कुछ लड़के हंगामा कर रहे थे जिसके कारण कालेज के पिं्रसपल संजय चौबे ने पाइप से मारकर मेरे सिर फोड़ दिया। घायल छात्र को जिला अस्पताल ले जाकर इलाज कराया गया। उधर बेटे के घायल होने की सूचना मिलतेे ही परिवार वाले कोतवाली पहुंचकर शिकायत किया। कुछ देर बाद कालेज के भारी संख्या में शिक्षक भी कोतवाली पहुंच गये। दोनो पक्षो को समझा बुझाकर मामला यही पर शांत करा दिया गया।
उधर प्रिंसपल ने मीडिया को बताया कि कुछ छात्र आपस में विवाद कर रहे थे उन्हे दौड़ाया तो वह गिर गया जिसके कारण उसके सिर में चोट आयी है। वह आक्रोश में आकर मेरे ऊपर यह आरोप लगाया था।