सेंट्रल सिरत कमेटी के तहत जलसे के तीसरे दिन बयान की गई हुजूर की सीरत

 

जौनपुर । इस्लामी महीना रबी उल अव्वल की शुरुआत होते ही जौनपुर शहर के कोतवाली के सामने किदवई पार्क में 12 दिवसीय होने वाले सीरतुन्नबी व महफिलें मिलाद शरीफ के तीसरे दिन आज हजरत मौलाना कयामुद्दीन ने हजरत मोहम्मद पैगंबर की सीरत पर बयान किया उन्होंने बताया कि हुजूर जब नमाज पढ़ने के लिए अपने घर से निकलते थे तो एक बूढी औरत उनसे बहुत ज्यादा नफरत करती थी वह घरों का कूड़ा इकट्ठा करके रखे रहती थी और जब हुजूर उस रास्ते से निकलते तो वह कूड़ा उनके ऊपर फेंक देती तो हुजूर कुछ ना कहते वापस घर को जाते नहाते और कपड़े बदलते और फिर से नमाज पढ़ने चले जाते यह सिलसिला एक दिन टूट गया तो हुजूर एक बार रास्ते से वापस मुड़े उन्होंने सोचा कि हो सकता है कि बूढ़ी औरत आज कुछ कर रही हो इसलिए उनको ख्याल नहीं आया वह फिर लौटे फिर मुड़े फिर लौटे लेकिन वह बूढ़ी औरत नहीं आई वह नमाज पढ़कर के वापस लौटे तो उस औरत का हाल जाना जब उनको पता चला की उस औरत की तबीयत खराब है तो उसको देखने के लिए चले गए यह देखने के बाद उस औरत ने अपनी गलती की माफी मांगी और वह ईमान ले आई तो ऐसी थी हजरत मोहम्मद पैगंबर सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की सीरत ।इस मौके पर शायर अहमद रजा ने अपनी बेहतरीन नातो से शमा बंद कर महफिल में चार चांद लगा दिया।महफिल ए मिलाद का यह सिलसिला इस्लामी महीने रबी उल अव्वल की 12 तारीख तक लगातार चलता रहेगा जिसमें रोज सुबह उक्त स्थान पर विभिन्न औलेमा व मौलाना हुजूर की सीरत पर प्रकाश डालेंगे व नात पढ़ी जाएगी। इस मौके पर मुख्य रूप से फाउंडर प्रेसिडेंट असलम शेर खान ,सदर जावेद अजीम खान,रियाजुल हक,मास्टर मेराज,अनवारुल हक गुड्डू ,अकरम मंसूरी,कमालुद्दीन अंसारी,माजिद निसार,सलीम मंसूरी,शकील मंसूरी,इरशाद मंसूरी,मास्टर कलीम सिद्दीक़ी,अब्दुल सलाम आदि लोग उपस्थित रहे।

Related

डाक्टर 2749871973052829923

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item