ध्वजारोहण में शामिल स्वयंसेवकों को कुलपति ने किया सम्मानित

जौनपुर। पूर्वांचल विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने एन.एस.एस. स्वयंसेवकों को मंगलवार को सम्मानित किया गया। स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण कार्यक्रम में लाल किले पर आमंत्रित किए गए विशेष अतिथि के रूप में पूर्वांचल विश्वविद्यालय के एन.एस.एस. स्वयंसेवकों को कुलपति ने अपने कार्यालय में आमंत्रित कर सम्मानित किया।  उन्होंने अपने आशीर्वचन में कहा कि जब आप जैसे युवा राष्ट्रीय कार्यक्रम में प्रतिभाग करते हैं तो आप ही नहीं, बल्कि पूर्वांचल विश्वविद्यालय सम्मानित होता है। इस बार स्वतंत्रता दिवस लाल किला नई दिल्ली पर विश्वविद्यालय परिसर से एन.एस.एस. के अभिनव कीर्ति पांडेय एवं डॉ. अख्तर हसन रिजवी शिया पीजी कॉलेज जौनपुर की महेक बानो को विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया था। इस दौरान राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम समन्वयक डॉ. राज बहादुर यादव ने स्वयंसेवक एवं स्वयंसेविकाओं का परिचय करवाया। इस अवसर पर डॉ. दिग्विजय सिंह, डॉ. श्याम कन्हैया, कार्यक्रम अधिकारी डॉ. शशिकांत यादव, डॉ. अवधेश मौर्य, राजेंद्र सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Related

डाक्टर 1641754609797128067

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item