प्राचीन दुर्गा मंदिर में हुआ भव्य देवी जागरण व झांकी का आयोजन
खेतासराय(जौनपुर) । स्थानीय कस्बा स्थित प्राचीन दुर्गा मंदिर खुटहन रोड पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी महानवमी को भव्य देवी जागरण और झांकी का आयोजन हुआ जिसका शुभारंभ ज्योतिषी अवनीश विक्रम प्रताप सिंह द्वारा किया गया सर्वप्रथम मां सरस्वती के चित्र पर माला पहनाकर द्वीप प्रज्वलित किया गया इसके पश्चात संस्था के समस्त पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं को सम्मान स्वरूप मां दुर्गा की पट्टिका पहनाई गई इस मौके पर सुर संग्राम गायक हरिओम तिवारी द्वारा भक्तिमय गीतों की प्रस्तुति हुई।
इस मौके पर निकाली गई विविध झांकियां देख लोग गदगद हो उठे झांकी में कलाकारों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति की जिससे रात भर श्रोता थीरकते रहे । मां भगवती के जागरण को सफल बनाने में मां "दुर्गा सेवा मित्र मंडल" और वरिष्ठ जनों का विशेष सहयोग रहा इस अवसर पर रात भर लोग भक्तिमय वातावरण में गोता लगाते रहे।
इस अवसर पर सहयोगी डॉ गजेंद्र पांडे, धर्मचंद गुप्ता , बृजनाथ जयसवाल, शांति भूषण मिश्रा, परमेंद्र मोदनवाल, नवीन सिंह, अनिल प्रजापति (सभासद), शुभम जायसवाल, दीपक सेठ, दुर्गेश बरनवाल, अनिल साहू, प्रदीप सेठ, राविन्स गुप्ता (विक्की), वीरेंद्र पांडे श्रेयांश पाठक (अधिवक्ता) डॉ पवन गौतम ,मोहन प्रजापति, विशाल सोनकर, बिल्लू मोदनवाल, अमीन सभासद आदि सम्मानित जनों का सहयोग रहा ।
कार्यक्रम की समाप्ति पर धर्मचंद गुप्ता जी ने लोगों को आभार व्यक्त किया ।

