टीडी कालेज बना विजेता, सिरसी कालेज दूसरे स्थान पर
https://www.shirazehind.com/2024/10/blog-post_557.html
जौनपुर। तहसील स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता टीडी कालेज के उमानाथ सिंह स्टेडियम में सम्पन्न हहुआ। जिसमें तिलकधारी सिंह इण्टर कॉलेज विजेता रहा , दूसरे स्थान पर इण्टर कॉलेज सिरसी रहा , प्रतियोगिता का उद्घाटन प्रधानाचार्य डॉ सत्य प्रकाश सिंह ने किया। उस मौके पर कपिल देव सिंह , रमेश चंद्र सिंह , राजेश सिंह , मिथिलेश कुमार सिंह ,राजीव सिंह बच्चा , अभिषेक सिंह अम्बर सिंह, विभूति सिंह ,राकेश कुमार , बद्रीनाथ सिंह आदि लोग उपस्थित रहे । संचालन रमेश चंद्र सिंह ने किया । क्रीड़ा सचिव निखिल सिंह जी सभी का आभार प्रकट किया ।

