हरियाणा: भाजपा की जीत में 'मौन वोटरों का अहम योगदान'

-उत्तर प्रदेश के मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथ का एक स्पष्ट संदेश 'बंटोगे तो कटोगे' की पहली लाइन- 'एक होगे तो नेक रहोगे' को अपने वक्तव्य में सहज तरीके से शामिल करके प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा में भाजपा की जीत और जम्मू कश्मीर में सीट बढ़त के जरिए देश में राजनीतिक बदलाव की पटकथा लिख दीl

-तरुणाई की उम्र में जेपी आंदोलन से जुड़े और देश में आपात काल के समय बीस महीने जेल की सजा काट चुके जौनपुर सदर के पूर्व विधायक सुरेंद्र प्रताप सिंह कहते हैं कि जातीय जनगणना की मांग करने वाली कांग्रेस शायद भूल गई कि इसपर 1931 में रोक जवाहर लाल नेहरू ने ही लगाई थी, अब कांग्रेस की यह मांग बेमानी हैl

----------------------------------------

-कैलाश सिंह-

राजनीतिक संपादक

----------------------------------------

जौनपुर/लखनऊ, (तहलका विशेष)l चार जून को जिस तरह लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद भाजपा अचंभे में पड़ी थी और अपनी कमजोरी तलाशने में जुटी थी, उसी तरह आठ अक्टूबर को हरियाणा और जम्मू कश्मीर विधान सभा के चुनाव परिणाम आने के बाद कांग्रेस हैरत में पड़ गई, हार की तोहमत लगाने के ठोस कारण भी उसे नहीं मिल रहे हैंl इन दोनों तिथियों ने दोनों बड़े दलों को बता दिया कि विमर्श (नेरेटिव) के लिए जिस तरह टाइमिंग का महत्व है, उसी तरह चुनाव के दौरान मतदाताओं की 'चुप्पी' भी हैरतअंगेज परिणाम देती हैl इस मौके पर विमर्श भी फेल हो जाते हैंl दरअसल लोस और विस चुनावों के नतीजों में हुई उलट-फेर के अहम किरदार 'मौन और मुखर' वोटरों ने यह कारनामा कर दिखाया l अब पराजित दलों के हाथ में चिंतन के सिवा कुछ नहीं बचा है l

सार्वजनिक जीवन के 55 साल गुजार चुके और 1970 के दशक में जेपी आंदोलन से जुड़ने एव्ं देश में आपात काल के दौरान बीस महीने केंद्रीय कारागार में रह चुके जौनपुर सदर के पूर्व विधायक सुरेंद्र प्रताप सिंह ने 'तहलका' से बातचीत में माना कि हरियाणा में मौन वोटरों के सामने मुखर मतदाताओं ने घुटने टेक दिए l किसी भी दल के कोर वोटर ही मुखर मतदाता या कार्यकर्ता होते हैंl इन्हें दोनों में से कोई भी मान सकते हैं l 

सत्ता के शीर्ष पर बैठे भाजपा की दूसरी पीढी के शासन में संगठन के सहयोगी भूमिका वाले श्री सिंह तरुणाई की उम्र में संघ की शाखा में शामिल हुए और उसके तीनों वर्ग का प्रशिक्षण लेकर जब  विधार्थी परिषद की ओर से 1974-75 में तिलकधारी डिग्री कॉलेज छात्र संघ के अध्यक्ष बने तभी जेपी आंदोलन में छात्र युवा संघर्ष समिति के जिला संयोजक बनेl  जून 1975 से 1977 तक इमरजेंसी में जेल की सजा भुगतेl इस दौरान चौ. चरण सिंह को छोड़ सभी बड़े नेता वहां मिलेl बाद में अटल बिहारी वाजपेयी का सानिध्य मिला l उनके शासन काल में देश को नई दिशा मिली और अब मोदी- योगी की जोड़ी ने दंगा मुक्त देश- प्रदेश को विकास के रथ पर सवार कर दिया है l नतीजा सामने है कि युद्धरत दुनिया के कई देश सनातन संस्कृति को महत्व देने लगे हैं l हरियाणा व जम्मू कश्मीर के चुनाव परिणाम से यह संकेत साफ़ मिलने लगा है कि अब देश में राजनीतिक बदलाव फ़िर 2014 वाली रफ़्तार पकड़ लिया है l

------------------------------------

अपराध मुक्त हो रहे यूपी में विकास की बानगी है जौनपुर:

------------------------------------

पूर्व विधायक सुरेंद्र प्रताप सिंह का मानना है कि उत्तर प्रदेश में मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथ का पहला कार्यकाल 2017 से 2022 तक का समय अपराध मुक्त करने में अधिक रहा लेकिन दूसरे कार्यकाल में विकास की रफ़्तार बढ़ गई l देश में जहां सड़कों का जाल बिछा वहीं जौनपुर सदर को नज़ीर के रूप प्रस्तुत करते हुए उन्होंने कहा कि  गावों के हर मजरे के चकरोड शहरी सड़कों की तरह तब्दील हो गए हैं l लखनऊ की तरह शहर के मध्य से गुजरी गोमती नदी के तट पर पक्के घाटों की शृंखला वाराणसी की तर्ज पर विकसित हो रही हैं l उन्होंने कहा, इसका श्रेय सदर विधायक गिरीश यादव को जाता हैl उन्होंने अपने पहले कार्यकाल में नगर निकाय मंत्रालय मिलने के बाद शहर मुख्यालय को सुंदर बनाने और जिले में अधिक विकास योजनाएं लाने का काम शुरू किया तो उसे थमने नहीं दिया l दूसरे कार्यकाल में उनका मंत्रालय बदलकर खेल व युवा कल्याण हो गया फ़िर भी वह यहां के लिए विकास योजनाएं लाने में अनवरत लगे हैं l नमामि गंगे केन्द्र व राज्य की संयुक्त योजना है, इसकी मानीटरिंग भी उसी स्तर पर होती है l गोमती नदी के सद्भावना और शास्त्री पुलों के बीच दोनों तटों पर घाटों की शृंखला बढ़ने जा रही है l जौनपुर की यह नज़ीर प्रदेश के विकास की बानगी है l 

श्री सिंह का मानना है कि योगी आदित्यनाथ का सनातन संस्कृति और धर्म के प्रति दृष्टिकोण स्पष्ट है, इसमें तुष्टिकरण को जगह नहीं है l इसी तरह विकास और सुरक्षा के मामले में जाति भेद का कोई स्थान नहीं है, समूचे प्रदेश को एक साथ लाभ मिल रहा है, जिन जिलों के प्रतिनिधि सक्रिय हैं वह अन्य योजनाएं भी अपने क्षेत्र के लिए खींच लाते हैं, वही कार्य गिरीश यादव कर रहे हैं l विगत सात साल से प्रदेश दंगा से मुक्त है तो इसमें सीएम योगी आदित्यनाथ की दृढ़ इच्छा शक्ति  की भूमिका है l

Related

डाक्टर 2943781999143887036

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item