राष्ट्रवाद का ही हम सब है पुजारी: अनिल जी
https://www.shirazehind.com/2024/10/blog-post_577.html
शस्त्र पूजन के बाद हुआ पथ संचलन
मछलीशहर। स्थानीय नगर के सरस्वती शिशु मंदिर के परिसर में दशहरा के पर्व पर आरएसएस शस्त्र पूजन कर दशहरा का पर्व मनाया। इस दौरान कार्यक्रम में बैधिक के दौरान क्षेत्र प्रचारक अनिल जी ने कहा कि राष्टवाद सबसे बड़ा है जिसके हम सब पुजारी है।उन्होंने कहा कि आज हंसाब शताब्दी वर्ष में प्रवेश कर रहे और राष्ट्र को उन्नति के लिए हिंदू समाज को संगठित होना पड़ेगा।समाज को संगठित करने के लिए 1925 में नागपुर में आर एस एस की स्थापना हुई थी जो अब शताब्दी वर्ष में प्रवेश कर रहा है।मुस्लिम आक्रमणकारियो ने हिंदू संस्कृति को नष्ट कर दिया था। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के स्थापना की उद्देश्य की चर्चा करते हुए कहा कि घर घर जाकर हिंदू संस्कृति को स्थापित करने के लिए ही स्थापना की गई थी।इसी दिशा में संगठन काम कर रहा है।इससे बाद शस्त्र पूजन कर नगर में पथ संचलन का आयोजन किया गया। पथ संचलन सरस्वती शिशु मंदिर से आरंभ होकर पूरे नगर में भ्रमण करते हुए पुनः शिशु मंदिर पहुंचने के बाद समाप्त हुआ।कार्यक्रम में मुख्य रूप से नगर संघ चालक उमेश जी,खंड संघ चालक माता शंकर,विभाग प्रचारक अजीत कुमार जिला प्रचारक प्रभात जी,जिला कार्यवाह नंदराज ,नगर कार्यवाह लव कुमार आदि लोग मौजूद रहे।

