बेटे का कटा सिर गोद में लेकर घंटों बैठी रही माँ

 

जौनपुर । बुधवार को दो पक्षों के बीच चार दशक पुराना भूमि विवाद एक नृशंस हत्या का कारण बन गया, जिसमें कुछ लोगों ने 17 वर्षीय लड़के का सिर तलवार से काट दिया। इस बात पर विश्वास करने से इनकार करते हुए कि उसके बेटे का इतना भयानक हश्र हुआ है, किशोर की रोती-बिलखती माँ कटे हुए सिर को अपनी गोद में लेकर घंटों तक बैठी रही। 


पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के कबीरुद्दीन गांव में जमीन को लेकर दो पक्षों के बीच दशकों पुराना विवाद था और बुधवार को उनके बीच झड़प होने से मामला हिंसक हो गया. रामजीत यादव के 17 वर्षीय बेटे अनुराग का कुछ लोगों ने पीछा किया, जिनमें से एक के पास तलवार थी। हथियार इतनी जोर से घुमाया गया कि किशोर का सिर धड़ से अलग हो गया. दो लोगों को हिरासत में लिया गया है लेकिन तलवारधारी भाग गया है और अधिकारियों ने कहा कि उसका पता लगाने के प्रयास जारी हैं।
कानून-व्यवस्था की स्थिति को बिगड़ने से रोकने के लिए पुलिस की कई टीमें मौके पर भेजी गईं। ग्रामीणों ने बताया कि लड़के की मां कटे हुए सिर को गोद में लेकर कई घंटों तक बैठी रही. 

पुलिस अधीक्षक अजय पाल शर्मा ने कहा, ''जमीन विवाद 40 से 45 साल से चला आ रहा है. दूसरे पक्ष पर हमला करने वालों में एक पक्ष के दो लोग रमेश और लालता शामिल थे और एक व्यक्ति की मौत हो गई. जिलाधिकारी और मैं मौके पर हैं. कुछ आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है. आगे की जांच जारी है।

जौनपुर के जिलाधिकारी दिनेश चंद्र ने कहा कि अपराध करने वाले लोगों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी. “यह दोनों पक्षों के बीच एक पुराना भूमि विवाद है और यह सिविल कोर्ट में भी लंबित है। मैंने तीन दिन के अंदर विवाद पर रिपोर्ट मांगी है।
ताइक्वांडो का खिलाड़ी था मृतक
मृतक अनुराग यादव इंटर कॉलेज का छात्र होने के साथ ही ताइक्वांडो खिलाड़ी था। उसने चंदौली में इंडो-नेपाल इंटरनेशनल ताइक्वांडो प्रतियोगिता में कांस्य पदक और नोएडा में ओपन नेशनल में सिल्वर मेडल जीत कर परिवार व जनपद का नाम रोशन किया था।

Related

जौनपुर 8597000816103465021

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item