सोशल मीडिया आईडी धारक सावधान! कही अगला शिकार आप तो नही ?
जौनपुर। जिले की पुलिस ने आज एक ऐसे गिरोह का भण्डाफोड़ किया है जो आशिक मिजाज लोगों को सोशल मीडिया के माध्यम से अपने जाल फंसाकर उनका आर्थिक शोषण करते है। पुलिस ने एक महिला समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों के पास से एक दर्जन मोबाईल फोन, गाड़ी और नगदी भी बरामद किया है।
पुलिस के अनुसार एसपी डा0 अजय पाल शर्मा के द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना मुंगराबादशाहपुर व स्वाट की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर मुंगराबादशाहपुर -जंघई रोड पर ब्लाक के पास से एक युवती समेत छह लोगो को गिरफ्तार किया । पुलिस की पूछताछ में आरोपियों बताया कि ये सभी रुपये कमाने के उद्देश्य से राजस्थान, गुजरात, छत्तीसगढ आदि जगहो से फर्जी सिम प्राप्त कर लेते है और इन्ही नम्बरो से लडकियों के फर्जी नाम व फोटो का इस्तेमाल करके फेसबुक, इन्स्टाग्राम, व्हाट्सएप आईडी बनायी जाती है। फर्जी आईडी से नव युवको को अपने जाल में फँसाकर ठगी करते है। फर्जी आईडी से लोगो को फ्रेन्ड रिक्वेस्ट भेजा जाता है, फ्रैन्ड रिक्वेस्ट स्वीकार होने पर या मैसेज प्राप्त होने पर इनके द्वारा मैसेज, काल के माध्यम से लडकियों से सम्बन्ध बनाने व वीडियो काल के लिये मनपसंद लडकियों की फोटो व सम्पर्क हेतु वाट्सएप्प नम्बर भेजते है। वाट्सएप्प नम्बरो पर इनके द्वारा लोगों को उनकी लोकेशन व लडकियों की प्राइवेट अश्लील तस्वीरे व वीडियो भेजकर ब्लैकमेल कर ठगी की जाती है।

