प्रदर्शन के बाद जांच करने पहुंचे उपजिलाधिकारी व सीओ

  चौरा माता मंदिर का चबूतरा मरम्मत तथा तालाब पटाने का दिया आदेश।

जाफराबाद नगर पंचायत के मोहल्ला चक महमूद में तालाब से ढह गया था चौरा माता मंदिर की दीवार। 


जफराबाद(जौनपुर) नगर पंचायत कस्बा के चक महमूद मोहल्ला में शनिवार को मछली पालन के लिए खोदे गए तालाब से गांव के चौरा माता मंदिर का चबूतरा ध्वस्त होने के बाद ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया था। मौके पर पहुंच कर नाप कराने की बात कहकर पुलिस ने लोगों को शांत कराया था। मंगलवार को एसडीएम सदर पवन कुमार सिंह व सीओ देवेश सिंह मौके पर पहुंचकर लेखपाल के साथ मौके का मुआयना किया। तालाब खोदने वाले को ध्वस्त चबूतरा को बनवाने का आदेश दिया। तथा तालाब को तत्काल पाटने के लिए कहा।

जफराबाद नगर पंचायत में स्थित मोहल्ला चक महमूद में मुस्लिम युवक अजहर शाह ऊर्फ रिंकू ने मछली पालन के लिए तलाब खोदवा दिया था। तालाब से चौरा माता मंदिर का चबूतरा ध्वस्त हो गया था। गांव वालो ने तालाब खोदवाने वाले व्यक्ति से कई बार शिकायत किया था। कोई सुनवाई न होने पर शनिवार को गांव के दर्जनों महिला पुरुष क्रोधित होकर शनिवार को सुबह विरोध प्रदर्शन करने लगे थे। सूचना पर पहुंची जफराबाद पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर तालाब को पटवाने तथा नाप कराकर जगह को सुरक्षित करने की मांग किया था। मामले की जानकारी उच्च उच्चाधिकारियों को हुई। मंगलवार को नाप करने के लिए क्षेत्राधिकार थानाअध्क्ष के साथ मय फोर्स तथा उजिलाधिकारी अपने तमाम राजस्व टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। मौके पर सैकड़ो की संख्या में गांव के महिला, पुरुष, बच्चे इक्ठे हो गए। उप जिलाधिकारी ने बताया कि खोदे गए तालाब की वजह से चौरा माता के मंदिर के टूटे दीवार व चबूतरा निर्माण के लिए दोषी युवक को तत्काल मरम्मत के लिए आदेशित किया गया है। उक्त स्थान पर तालाब में मिट्टी डालकर बंद करने के लिए आदेशित किया गया है। उप जिलाधिकारी तथा क्षेत्राधिकार ने मौके पर मौजूद ग्रामीणों को समझाबुझा कर शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील किया।

Related

डाक्टर 8641144566073912877

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item