भाई- बहन ने आपस मे रचाई शादी,सरकारी महकमें मचा हड़कंप
लखनऊ । हाथरस जिले में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक भाई और बहन ने कथित तौर पर एक-दूसरे से शादी कर ली और कई अन्य विवाहित जोड़ों ने समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के नवविवाहित जोड़ों के लिए सरकारी लाभ प्राप्त करने के लिए धोखाधड़ी से शादी कर ली। स्थानीय निवासियों की शिकायत के बाद धोखाधड़ी का पर्दाफाश हुआ, जिसके बाद स्थानीय एसडीएम ने कार्रवाई की और जांच के आदेश दिए।
यह घोटाला मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत लाभ प्राप्त करने के लिए किया गया था, जिसके तहत दुल्हन के बैंक खाते में 35,000 रुपये, जोड़े के लिए 10,000 रुपये के आवश्यक सामान के अलावा विवाह समारोह में 6,000 रुपये खर्च करने का वादा किया गया है।
रिपोर्ट के अनुसार, सिकंदराराव में रहने वाले एक भाई-बहन द्वारा आपस में विवाह करने का मामला भी सामने आया है। स्थानीय निवासियों ने इस मुद्दे को एसडीएम के समक्ष उठाया, जिसके बाद जांच के आदेश दिए गए। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, शिकायतकर्ताओं ने आरोप लगाया कि सामुदायिक विवाह योजना के तहत पैसे हड़पने के लिए नगर निगम के एक कर्मचारी ने ये फर्जी शादियां कराईं।
एसडीएम वेद सिंह चौहान ने मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया।
गौरतलब है कि हाथरस में 15 दिसंबर 2023 को सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमें 217 जोड़ों का विवाह कराया गया था।

