चौथे दिन फूल—पत्तियों से मां शारदा का हुआ श्रृंगार

जौनपुर। शारदीय नवरात्र के चौथे दिन यानी रविवार को नगर के परमानतपुर स्थित मैहर मंदिर में मां शारदा देवी का श्रृंगार फूल पत्तियों से किया गया। माता का विशेष आरती किया गया। मां के दिव्य दर्शन के लिए भारी सख्या में पूजन अर्चना कर मैहर वाली माता मां शारदा का जयकारा लगाकर दर्शन किया। मां शारदा का प्रथम आरती 5.30 बजे के बाद से ही श्रद्धालुओं की भीड़ 1 बजे आरती एवं 8 बजे की आरती के बाद भी रात्रि 10 बजे तक बराबर चलती रही। मंदिर परिसर एवं बाहर की दुकानों पर भक्तों ने खूब खरीददारी की। सजी हुई दुकानें मेले जैसी भीड़ के साथ चहल पहल बना रहा। नारियल चुनरी एवं प्रसाद खरीदकर भक्त माता को अर्पण कर अपनी मनौती मांग रहे हैं। भक्तों ने अपनी मनौती पूर्ण होने के लिए अपने परिवार के साथ हलवा पुरी मंदिर परिसर के बगीचे में ही बनाकर माता को चढ़ाया।

Related

जौनपुर 157870554192845935

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item