देश को विभाजित करने की सोचने वालों के मंसूबों को कामयाब न होने दें: शतरूद्र प्रताप
https://www.shirazehind.com/2024/10/blog-post_83.html
भारत विभाजन का षड्यन्त्र और हिन्दू नरसंहार विषयक व्याख्यानमाला आयोजित
यूथ इन एक्शन के बैनर तले आयोजित कार्यक्रम में जुटीं तमाम हस्तियांजौनपुर। नगर के टीडीपीजी कालेज के सभागार में यूथ इन एक्शन के तत्वावधान में भारत विभाजन का षड्यंत्र और हिंदू नरसंहार विषय पर व्याख्यानमाला का आयोजन हुआ। विदित हो कि यूथ इन एक्शन द्वारा विभिन्न जनपदों में भारत विभाजन का षड्यंत्र और हिंदू नर संहार विषय पर व्याख्यानमाला का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में रविवार को नगर में भी व्याख्यान का आयोजन हुआ जिसका शुभारम्भ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में शतरुद्र प्रताप सिंह ने भारत विभाजन के षड्यंत्र और हिंदू नरसंहार विषय पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए बताया कि भारत माता को जंजीरों से आजाद होने के बाद भी कुछ देशी—विदेशी ताकतों ने देश को विभाजित कर देश को पुनः गुलाम बनाने के लिए अपनी हर सम्भव कोशिश किया लेकिन हमारा यह दायित्व है कि ऐसे लोगों को कामयाब नहीं होने देना है।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि डॉ अरुण मिश्रा अध्यक्ष इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने शतरुद्र प्रताप सिंह राष्ट्रीय अध्यक्ष यूथ इन एक्शन द्वारा चलाए जा रहे व्याख्यानमाला के लिए बधाई दिया। साथ ही कहा कि आपका यह प्रयास निश्चित ही सफल होगा।
मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व अध्यक्ष बार काउंसिल दिनेश प्रताप सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भारत विभाजन के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम अध्यक्ष पूर्व प्राचार्य टीडीपीजी कालेज प्रो. राधेश्याम सिंह ने हिंदुओं को एकजुट होकर मां भारती की सेवा करने के लिए आगे आने को कहा। कार्यक्रम का संचालन पूर्वांचल विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. अजय द्विवेदी ने किया।
इस अवसर पर नीरज सिंह, डॉ. राज बहादुर यादव, अमित सिंह डब्बू, अमित सिंह, आलोक सिंह, राहुल सिंह, वैभव गुप्ता, सुशील जायसवाल, भरत सिंह, संदीप चौबे सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
.jpg)
