मेहनत के बलबूते खोले जा सकते हैं सफलता के सारे द्वार

 गौराबादशाहपुर व्यापार मण्डल द्वारा प्रतिभाशाली छात्र छात्राओं का किया गया सम्मान

गौराबादशाहपुर(जौनपुर), अच्छा छात्र बनने के साथ-साथ एक अच्छा और संस्कारी इंसान बनना सबसे महत्वपूर्ण होता है अगर विद्यार्थी अच्छा इंसान और संस्कारी बालक होगा तो देश अपने आप अच्छा और संस्कारी बनता चला जाएगा उक्त बातें गौराबादशाहपुर में गौराबादशाहपुर व्यापार मंडल द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में आए छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए व्यापार मंडल के प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष और जौनपुर जिला अध्यक्ष उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल इंद्रभान सिंह इंदू ने कहीं आगे उन्होंने कहा कि जीवन में सफलता पाने के लिए ज्ञान की देवी मां सरस्वती की आराधना और कठिन मेहनत का कोई दूसरा विकल्प नहीं होता है कार्यक्रम को जिला महामंत्री जौनपुर आरिफ हबीब और जिला संगठन मंत्री अब्दुल हक अंसारी ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में कुल अपने विद्यालय में सर्वोच्च अंक पाए 35 छात्र-छात्राओं को मेडल  प्रशस्ति पत्र  और स्कूल बैग देकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम का आरंभ मुख्य अतिथि इंद्रभान से हिंदू द्वारा मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया गया तत्पश्चात सरस्वती वंदना किया गया। कार्यक्रम का संचालन धनंजय राय अर्जुन द्वारा किया गया इस अवसर पर गौराबादशाहपुर व्यापार मंडल महामंत्री इकराम अंसारी, कमलेश जी, विवेकानंद राय, इस्लाम अंसारी, सभासद आमीक अंसारी, शीशवंश सिंह,   अंकुर सिंह, सुजीत जायसवाल, दिनेश सोनकर, रमेश त्यागी, मो तौफीक इत्यादि मौजूद रहे अंत में कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मौलाना मुमताज ने कार्यक्रम में आने के लिए सब का आभार व्यक्त किया और कार्यक्रम की समाप्ति की घोषणा की गौराबादशाहपुर व्यापार मंडल अध्यक्ष ललन प्रताप सिंह ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए समस्त व्यापारियों के सहयोग हेतु उनको धन्यवाद ज्ञापित किया और आभार व्यक्त किया।

Related

JAUNPUR 2841226126933339340

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item