कूड़ा निस्तारण सेण्टर का हो रहा घटिया निर्माण

सभासद ने आरोप लगाकर की जांच की मांग

खेतासराय, जौनपुर। स्थानीय नगर पंचायत के कासिमपुर वार्ड में एम.आर.एफ. सेंटर का निर्माण हो रहा है जिसका मानक के विपरीत घटिया निर्माण व धन दुरुपयोग का सभासद ने आरोप लगाकर जांच कराने की मांग की है जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। नगर के वार्ड नं. 7 कासिमपुर के सभासद सतीश कुमार ने अधिषासी अधिकारी को लेटर लिखा है कि कासिमपुर वार्ड में कूड़ा निस्तारण सेन्टर (एम.आर.एफ) का निर्माण कर चल रहा है। आरोप है कि ठेकेदार द्वारा उक्त निर्माण कार्य में भारी अनियमितता और घटिया सामग्री का उपयोग किया जा रहा है। निर्माण कार्य में मोरंग बालू की जगह नहर के सफेद बालू से जुड़ाई व प्लास्टर किया जा रहा है।

निर्माण कार्य में घटिया किस्म का ईंट का प्रयोग कर उसे ढंक दिया गया है। इससे शासन के धन का दुरुपयोग किया जा रहा है। सभासद ने बताया कि इसकी शिकायत ठेकेदार से किया गया। इसके बाद भी घटिया निर्माण कार्य नहीं रोका गया। उन्होंने अधिशासी अधिकारी को पत्र के माध्यम से घटिया निर्माण कार्य और धन दुरूपयोग का आरोप लगाते हुए जांच कर कार्यवाई की मांग किया है जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।

Related

जौनपुर 5526632924769670680

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item