बालक से अप्राकृतिक दुष्कर्म के आरोपी को 20 वर्ष की कैद

 •टॉफी बिस्कुट की लालच देकर किया कुकर्म


 

जौनपुर। अपर सत्र न्यायाधीश (पाक्सो) उमेश कुमार की अदालत ने 10 वर्ष पूर्व बहला फुसलाकर 8 वर्षीय बालक के साथ अप्राकृतिक कुकर्म करने के आरोपी युवक को 20 वर्ष के सश्रम कारावास व 53000 रूपए अर्थदंड से दंडित किया।

अभियोजन कथानक के अनुसार जफराबाद थाना क्षेत्र निवासी एक महिला ने अभियोग पंजीकृत करवाया कि दिनांक 26 मई 2015 को शाम 6:00 बजे उसका आठ वर्षीय भतीजा रोते हुए रास्ते में मिला और बताया की रोहित पुत्र श्रीकांत निवासी ग्राम करमही थाना जफराबाद ने उसे बहला-फुसलाकर टॉफी, आइसक्रीम दिलाने के बहाने अपनी चार पहिया वाहन में बैठाकर एकांत में ले गया और उसके साथ अप्राकृतिक दुष्कर्म किया। चिल्लाने पर व किसी के बताने पर जान से मारने की धमकी दिया। उसे रक्तस्राव हो रहा था।

शासकीय अधिवक्ता राजेश उपाध्याय, कमलेश राय व रमेश पाल के द्वारा परीक्षित कराए गए गवाहों के बयान एवं पत्रावली पर उपलब्ध साक्ष्यों के परिशीलन के पश्चात अदालत ने पाक्सो व भा० दं० वि० की धारा 377 के अंतर्गत आरोपी रोहित को दोष सिद्ध पाते हुए 20 वर्ष के सश्रम कारावास व 53000 रूपए अर्थदंड से दंडित किया।

Related

डाक्टर 1258418429526115206

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item