बैठक में लेखाकार नहीं पहुंचा , डीएम हुए खफा
https://www.shirazehind.com/2025/02/blog-post_486.html
जौनपुर। जिलाधिकारी डा0 दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में ठेकेदार कल्याण समिति के सदस्यों के साथ बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी के द्वारा ठेकेदारों की समस्याओं के सन्दर्भ में विस्तार से चर्चा की गयी। जिसमें समिति के सदस्यों के द्वारा अवगत कराया गया कि लोक निर्माण विभाग प्रा0ख0 में कार्यरत लेखाधिकारी राम मिलन यादव के द्वारा लगातार कार्यो में अनियमितता बरती जा रही है तथा ठेकेदारों द्वारा किये जा रहे कार्यों का समय से भुगतान नही किया जा रहा है।
जिलाधिकारी ने उक्त प्रकरण को तत्काल संज्ञान में लेते हुए और बैठक में लेखाकार राममिलन यादव के उपस्थित न होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देशित किया कि 25 फरवरी 2025 को पूर्वाह्न 11.00 बजे तक लेखाकार राममिलन यादव जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत होकर अपना पक्ष रखना सुनिश्चित करें अन्यथा की दशा में उनके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी साईं तेजा सीलम, परियोजना निदेशक के0 के0 पांडेय एक्सईएन पीडब्ल्यूडी, ठेकेदार संघ के अध्यक्ष कुंवर आजाद सिंह, कार्यवाहक अध्यक्ष धीरज मिश्रा, महासचिव चेतन सिंह सहित अन्य उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी ने उक्त प्रकरण को तत्काल संज्ञान में लेते हुए और बैठक में लेखाकार राममिलन यादव के उपस्थित न होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देशित किया कि 25 फरवरी 2025 को पूर्वाह्न 11.00 बजे तक लेखाकार राममिलन यादव जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत होकर अपना पक्ष रखना सुनिश्चित करें अन्यथा की दशा में उनके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी साईं तेजा सीलम, परियोजना निदेशक के0 के0 पांडेय एक्सईएन पीडब्ल्यूडी, ठेकेदार संघ के अध्यक्ष कुंवर आजाद सिंह, कार्यवाहक अध्यक्ष धीरज मिश्रा, महासचिव चेतन सिंह सहित अन्य उपस्थित रहे।