राका गैंग के चार लूटेरे गिरफ्तार, कट्टा कारतूस बरामद

जौनपुर। जनपद की पुलिस ने राका नामक लूट गैंग का पर्दाफाश करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से तमंचा , कारतूस और बाइक बरामद किया है। पुलिस के दावे के अनुसार यह अंतर्जनपदीय लूटेरों का गैंग है

 पुलिस अधीक्षक के द्वारा अपराध की रोकथाम एवं आपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थानाध्यक्ष सुरेरी सुनील वर्मा अपनी टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर  बीते3 फरवरी को शाम  करीब साढ़े छह बजे छेरहटी पुलिया से कोटिया के बारी में हुए लूट से सम्बन्धित राका गैंग के 1.शिवम चौबे पुत्र कमलेश चौबे नि0ग्राम नीबी बौरी बोझ थाना दुर्गागंज जनपद सन्त रविदास नगर(भदोही) 2.विनय मिश्रा पुत्र ज्ञानेन्द्र मिश्रा नि. ग्राम निबी बौरी बोझ थाना दुर्गागंज जनपद भदोही 3.अर्पित पुत्र महेन्द्र गौतम नि0ग्राम छनौरा पट्टी बेजाव थाना सुरियावाँ जनपद भदोही, 4.विजय बिन्द पुत्र भगवती प्रसाद बिन्द नि0ग्राम बरामदपुर थाना सरायममरेज जनपद प्रयागराज को थाना क्षेत्र में पुनः लूट जैसी घटना को अंजाम देने की तैयारी के दौरान थाना सुरेरी व स्वाट टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया, गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से थाना सुरेरी पर पंजीकृत मुकदमें से सम्बन्धित लूट के 9000/- रु0 व थाना सिकरारा पर पंजीकृत मुकदमें से सम्बन्धित 2600*- रु0, एक मोटरसाइकिल, एक मोबाइल झपटमारी का तथा अभियुक्त शिवम चौबे के कब्जे से एक देशी तमंचा 315 बोर व एक जिन्दा कारतूस बरामद हुआ। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-07/25 धारा-3/25 आर्म्स एक्ट थाना सुरेरी जनपद जौनपुर पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।   

 

Related

जौनपुर 1639378583911533243

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item